ApnaCg@जेठ को मात दे रही सावन की तीखी धूप एक पखवारे से पड़ रही तल्ख धूप घर से बाहर निकलना मुश्किल सूखे पड़ने की आशंका भीषण गर्मी से हर कोई परेशान
शेखर बैशवाड़े/नेवसा@अपना छत्तीसगढ़ – बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों मे सुहाना कहा जाने वाला सावन अबकी जेठ की गर्मी को भी मात दे रहा है। पिछले एक पखवारे से पड़ रही धूप सावन के पिछले 5 दिन बीतने के बाद भी उसी तरह की तल्खी का अहसास करा रही है। आलम यह है कि लोगों को घरों से निकला मुश्किल हो गया है। सूखे की आशंका के बीच भीषण गर्मी से हर कोई परेशान है। सावन में वर्षा की फुहारों के साथ सुहाने मौसम का अहसास होता है। सावन शुरू हुए दिन बीत गए, इसके बावजूद वर्षा की एक बूंद के लिए धरती प्यासी है तो आसमान से बरस रही आग गर्मी के चलते घरों में भी रहना किसी सांसत से कम नहीं लग रहा है। पिछले साल अब तक भारी वर्षा हो गई थी, अबकी सावन में सूखे जैसे आसार हैं। इसको लेकर किसान चिंतित हैं तो मौसम का लुत्फ लेने वाले निराश हैं।
सलखा के 50 वर्षीय सुरेश कहते हैं कि ऐेसा सावन नहीं देखा, जिसे देखकर जेठ की याद आ जाए। खेती-किसानी पर बुरा असर पड़ा है। नेवसा के 60 वर्षीय देवकुमार कश्यप कहते हैं कि सुबह सूर्य आग गोला की तरह दिख रहा है। लग ही नहीं रहा है कि सावन का दिन निकल रहा है। नेवसा की 60 वर्षीय चंद्रिका कश्यप भी कहते हैं कि सावन में सूखा, उस पर कड़क धूप, लग रहा है कि जेठ का महीना है। ऐसा मौसम प्रकृति व आमजन के लिए ठीक नहीं है। बिलासपुर जिले बेलतरा क्षेत्र के ग्रामीणों अचलो में जुलाई में भी पानी का अकाल है। बारिश नहीं होने से धान की फसल सूख रही है,पशु पक्षी भी बेहाल हैं। रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए तरह-तरह के टोटके किए जा रहे हैं।