ApnaCg @साइकल मिलते ही बालिकाओं के चेहरे में आई मुस्कान मुख्य अतिथि के रूप में रूपेश गबेल रहे मौजूद
सक्ती मालखरौदा@अपना छत्तीसगढ़ – शैक्षणिक जिला सक्ति के मालखरौदा विकासखंड अंतर्गत आने वाले शासकीय साहेब कबीर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोता में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना में से एक मुख्यमंत्री सरस्वती कन्या साइकिल वितरण योजना के तहत आज दिनांक 20 अप्रैल को स्कूल के बालिकाओं को साइकिल वितरण किया गया। साइकिल मिलते ही बालिकाओं के चेहरे में खुशी झलकने लगी क्योंकि अब उन्हें घर से स्कूल जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। साइकिल वितरण के कार्यक्रम में आज मुख्य अतिथि के रूप से रुपेश गवेल (कार्यकारणी अध्यक्ष युवा कांग्रेस चन्द्रपुर विधानसभा एवं सरपंच ग्राम पंचायत पोता) मौजूद रहे वही विशिष्ट अतिथि के रूप में चंद्रकुमार गवेल, चंद्र कुमार चंद्रा ,कनीराम गवेल उमेश कुमार गवेल एवं शाला विकास समिति के सभी गणमान्य सदस्य तथा स्कूल के श्रीमती आर चंद्रा (प्राचार्या), आशा भारद्वाज (व्यख्याता), भोजराम यादव, सीमारानी मिंज, हीराराम बंजारे, दिलीप विश्वकर्मा, गायत्री भारद्वाज, सुरेंद्र कुमार चन्द्रा, ललिता मन्नाडे,आरती पटेल, सुनीता बंजारे, रामलखन श्रीवास ममता बरेठ आदि गण उपस्थित रहे।