ApnaCg @देवांगन समाज द्वारा होली मिलन समारोह सम्पन्न नगाड़े की थाप पर जमकर थिरके सामाजिक जन
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – देवांगन समाज के बैनर तले कल 27 मार्च रविवार को पटवा पारा स्थित देवांगन भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभारंभ देवांगन समाज की कुल देवी माँ परमेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ हुआ। जिसमे जिले के सामाजिक जन शामिल होकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल का तिलक लगाकर गले मिलकर एक-दूसरे को होली पर्व की शुभकामना दी। होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुए सामाजिक भाई व दूरदराज से आए समाजिक जनों ने नगाड़े की थाप पर खूब आनंद लिया पारंपरिक, भक्ति होली गीत में खूब थिरके जहां रंग गुलालों की बौछार हुई।
मिलन समारोह देवांगन समाज के अध्यक्ष आनंद देवांगन की उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुई। इस दौरान देवांगन समाज अध्यक्ष आनंद देवांगन ने होली की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के मनाये जाने वाले होली के त्यौहार से समाज मे भाई चारे की भावना और अधिक प्रगाढ़ होगी। उन्होंने कहा कि होली के पारंपरिक त्यौहार से सामाजिक एकता मजबूत होती है। युवा टीम के सक्रिय सदस्य कोमल देवांगन ने समाज के आये हुए सभी वरिष्ठजनों को गुलाल लगाकर सभी से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर शिक्षक नदन देवांगन, उमाशंकर देवांगन, अर्जुन देवांगन, जगदीश देवांगन, विष्णु देवांगन, राजू देवांगन, सुदामा देवांगन, अमरनाथ, शंकर, दुर्गेश, अजय, अनिल, ददुआ, शरद, मोहन,अनूप, वासु, बंटी, मोहन, बलराम, विनय, संजय, ओमकार, सोनू तीरथ, बंटी, अभिषेक,नानू हीरालाल देवांगन सहित बड़ी सँख्या में देवांगन समाज के लोग मौजूद रहे।