ApnaCg @श्रीमद्भागवत कथा से मिलती है मुक्ति जिपं सदस्य श्रीमती साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिले के विकास खण्ड लोरमी के ग्राम झाफल में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने कहा श्रीमदभागवत से मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा भगवान धर्म स्थापना के लिए कई रूपों में जन्म लिए। इसके पूर्व जिपं सदस्य श्रीमती साहू ने श्रीमद्भागवत महापुराण की पूजा अर्चना कर ग्राम वासियों की सुख, शांति, खुशहाली की कामना की। इस दौरान समिति के सदस्य सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।