ApnaCg @पंडित सत्यनारायण दुबे का आकस्मिक निधन परिवार एवं क्षेत्र में शोक व्याप्त
विनय सिंह @बिलासपुर- बिलासपुर जिले के पंडित श्रवण कुमार दुबे समुद्र शास्त्र विद के पिताजी सतनारायण दुबे का आकस्मिक निधन दिनांक 22/03/ 2022 को बरेली में हुआ जिसमें पूरे अंचल क्षेत्र से लेकर देश प्रदेश विदेश तक में शोक व्याप्त है कारण स्पष्ट था कि सतनारायण दुबे एक महान पंडित विभूति कार और साहित्यकार समाज सेवी व्यक्तित्व के पुरुष थे और पूरे संप्रदाय के लोगों ने विश्व हिंदू महापरिसद संगठन समुदाय ब्राह्मण समुदाय और अन्य संगठन एवं सामाजिक प्राणी के लोगों ने विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि सत्यनारायण दुबे एक अलौकिक विभूति कार पंडित है और उनके पुत्र पंडित श्रवण कुमार दुबे आज विश्व हिंदू महापरिषद के प्रवक्ता भी है और उन्होंने बताया कि सत्यनारायण दुबे जी का कार्यक्रम 10-11 मार्च को दसगात्र किया गया 12 मार्च को तेरहवी के दिन ही पूरे ब्राह्मण भोज भंडारा और कई प्रकार के प्रयोजन ब्राह्मण समाज के तदनुसार किया गया जावेगा