ApnaCg@ग्राम पंचायत जोंधरा में छत्तीसगढ़ राज्य प्रजापति ( कुम्हार ) समाज कल्याण संघ का शपथ ग्रहण समारोह 12 जुलाई को रखा गया है
रूपचंद राय/बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – छत्तीसगढ़ राज्य प्रजापति ( कुम्हार ) समाज कल्याण संघ अध्यक्ष मिट्ठू लाल प्रजापति को जोंधरा में शपथ ग्रहण सम्मान समारोह रखा गया है जिसमें मुख्यअतिथि – माननीय गुरु रूद्र कुमार पीएचई विभाग छत्तीसगढ़ शासन यंत्री एवं विभाग ( छत्तीसगढ़ शासन ), उपनेता प्रतिपक्ष मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, विशिष्ट अतिथि प्रेमचन्द्र जायसी ( प्रदेश उपाध्यक्ष छ.ग. ),चन्द्रशेखर शुक्ला ( प्रदेश महामंत्री छ.ग. ), गोपाल थवाईत ( प्रदेश महामंत्री छग . ), बालम चक्रधारी ( माटीकला बोर्ड अध्यक्ष छ.ग. ), श्रीमती पुनीता प्रजापति ( माटीकला बोर्ड सदस्य छ.ग. ), मिट्टू लाल प्रजापति ( कुम्हार समाज अध्यक्ष ) दिनांक मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग विभाग सादर सनम्र निवेदन है कि ग्राम पंचायत जोंधरा में छत्तीसगढ़ राज्य प्रजापति ( कुम्हार ) समाज कल्याण संघ का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 12-07-2022 को रखा गया है । दिनांक 12.07.2022 समय-12 बजे दोपहर से 3:00 बजे आशा है कि आपकी गरिमामयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय हैं । आयोजक छत्तीसगढ़ प्रजापति ( कुम्हार ) समाज कल्याण संघ झेरियानामा कुम्हार समाज खरौद राज।