ApnaCg@राजस्व एवं पंचायत विभाग की टीम ने बोन्दानवापाली के चयनित गौठान से अतिक्रमण हटाया
महासमुंद@अपना छत्तीसगढ़ – राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के तहत जिले के सरायपाली विकासखण्ड के ग्राम बोन्दानवापाली में गौठान के लिए चयनित शासकीय भूमि पर सुभाष द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिसे राजस्व विभाग द्वारा स्वयं से अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए थे। लेकिन उनके द्वारा अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा था। इस पर सरायपाली के अनुविभागीय अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार के निर्देश पर सरायपाली तहसीलदार द्वारा आज सुबह बेदखली की कार्रवाई जे.सी.बी. लगाकर किया गया। इस दौरान पंचायत एवं राजस्व विभाग के अमले उपस्थित थे।