ApnaCg @मारो देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान में रात में हुआ चोरी लगभग ढाई से 3 लाख रूपए की चोरी कर उडा़ ले गए चोर
बेमेतरा@अपना छत्तीसगढ़ – बेमेतरा जिला के नवागढ़ विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला नगर पंचायत मारो जहां शासकीय देशी एवं मदिरा दुकान कांपा भिलौनी मार्ग पर स्थित है जहां पर बीते रात में लगभग ढाई से तीन लाख रूपए की चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया, साथ ही साथ कुछ विदेशी ब्रांड शराब की बोतलें भी लगभग 4 से पांच हजार रुपए की और लगे हुए सीसीटी कैमरा का डीवीआर भी चोर उड़ा ले गए रात को हुए चोरी की खबर जब गार्ड को मिली तत्काल ही स्टाफ के लोगों तथा चौकी मारो को सूचना दी गई जिस पर पुलिस प्रशासन के द्वारा तत्काल विवेचना किया गया और अभी लगातार इस विषय पर विवेचना जारी है मौके पर आरके बर्मन डीएसपी,नांदघाट थाना प्रभारी विपिन रंगानी मारो चौकी के पुलिस के साथ उपस्थित रहे। देसी एवं मदिरा दुकान में हुए चोरी को हम जल्द ही पतासाजी करके गिरफ्तार कर लेंगे अभी विवेचना हमारी जारी है आर के बर्मन डीएसपी बेमेतरा