ApnaCg @मानव कल्याण की दिशा में गुरू घासीदास जी के विचार सामाजिक समरसता की प्रेरणा बनकर सदैव विद्यमान रहेंगे – सागर सिंह बैस
लोरमी –विकासखंड लोरमी के ग्राम सहसपुर में परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के जयंती के अवसर पर आयोजित जयंती समारोह एवं दो दिवसीय मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली के अध्यक्ष सागर सिंह बैस ने बाबा गुरुघासीदास जी के मंदिर में पूजा अर्चन कर क्षेत्रवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि मानव कल्याण की दिशा में गुरू घासीदास जी के विचार सामाजिक समरसता की प्रेरणा बनकर सदैव विद्यमान रहेंगे। इस दौरान रामशरण खांडेकर, रामजी साहू, देवेंद्र पात्रे, नागेश गुप्ता, मिंशु मसीह, अकबर खान, देव बर्मन, बाली खांडेकर, सरपंच लालजी बर्मन सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।