ApnaCg@लोरमी के अंतिम छोर में जंगलों और पहाड़ों के बीच लहराया तिरंगा – शीलू साहू
मुंगेली/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – अभ्यारण शिक्षण समिति उच्च माध्य विद्यालय छपरवा लोरमी जिला मुंगेली में देश के 76वे अमृत महोत्सव के अवसर पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। वही शीलू साहू द्वारा तिरंगा फहराया एवम् पूरे प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवम् शुभकामनाए दी। उन्होनें अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने जिस भारत का सपना देखा था उन सपनों को पूर्ण करने के लिए आइए हम संकल्प लें और देश के विकास के साथ इसकी विविधता और एकता को बनाए रखने के लिए सदा कार्य करते रहेगें।
व प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत महिलाओं को आत्म निर्भर वह स्वलंबी बनाने के लिए मुख्य अतिथि के हाथों बास शिल्प कला की सामग्री वितरण किया गया। साथ ही शीलू साहू द्वारा बच्चो को लड्डू और चॉकलेट वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सोनू सिंह मरकाम , व्याख्याता दीपक कुमार ,औगेश जायसवाल , इदरीश खान , कुमार सानू श्याम , प्रसन्ना नेताम , श्रवण कुमार यादव , दिलहरण जायसवाल , श्रीमती विनीता जायसवाल , श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर , राम सिंह मरकाम , मनोज ध्रुव , श्रीमती रेखा साकत एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।