ApnaCg@पीड़ित जितेंद्र कुमार कुर्रे ने अपना एक सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल भी किया है जिसमें पुलिस से प्रताड़ित होकर रेल की पटरी पर जाकर आत्महत्या करने की बात भी कही है।
बिलासपुर रूपचंद राय
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – पीड़ित जितेंद्र कुमार कुर्रे ने अपना एक सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल भी किया है जिसमें पुलिस से प्रताड़ित होकर रेल की पटरी पर जाकर आत्महत्या करने की बात भी कही है, जबरन झूठे केस में फंसाने एवं अवैध वसूली करने वाले पुलिस के ऊपर कार्यवाही नहीं होती है तो पीड़ित के ऊपर कोई अप्रिय घटना भी घट सकती है, वैसे तो बिल्हा थाना में आए दिन पुलिस कर्मियों द्वारा अवैध रूप से वसूली का कारोबार चलते आ ही रहा हैं लेकिन अब कुछ ग्रामीणों ने उनका विरोध कर अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।
सप्ताह भर पहले चार पुलिसकर्मियों का शिकायत फिर एक ग्रामीण उमरिया निवासी ने किया था फिर तीन पुलिस कर्मियों की शिकायत उच्च अधिकारियों को बिल्हा निवासी जितेंद्र कुमार कुर्रे ने किया है, उनका कहना है कि जबरदस्ती मेरी गाड़ी को सुमन सूर्यवंशी, दिनेश पटेल और रूपलाल चंद्रा द्वारा रूकवाकर के डिक्की में बिल्हा पुलिस रूपलाल चंद्रा द्वारा शराब डालकर गाली गलौज कर झूठे केस में जेल भेजने के नाम पर ₹20000 वसूला गया है,
कार्यवाही और गाली गलौज के डर से जितेंद्र कुमार कुर्रे ने उनके कहे अनुसार भैंसबोड़ में जाकर आरक्षक सुमन सूर्यवंशी को ₹20000 दिया है जिसके बाद भी उनके ऊपर कार्यवाही किया गया है।