ApnaCg @स्वास्थ्य विभाग की खुली पोल डिलवरी करवाने के नाम अवैध उगाही का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल…
सिमगा@अपना छत्तीसगढ़ – छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा गरीब कमजोर वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य को लेकर लाखों करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है किंतु कुछ भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के कारण से राज्य सरकार को बदनाम करने की नियत बनाकर अवैध उगाही करते हुए एक तस्वीर सामने आई है जो स्वास्थ्य सिस्टम के काली करतूतों को स्पष्ट बयां कर रहा है भला ऐसे में सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से आम जनता का मोह भंग होते नजर आ रहा है आम जनताओं पर इस तरह की करतुतो से काफी प्रभाव पड़ रहा है ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिमगा का स्टाफ नर्स द्वारा डिलीवरी के दौरान में अवैध उगाही का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जी हां गौरतलब हो कि जिला स्वास्थ्य अमले का प्रशासनिक अधिकारी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का ढोल की पोल खोल खोलती विडियो ।
आठ सौ रूपए नहीं बल्कि पूरे हजार रुपए की कर रहे मांग
गरीब हूं मैडम हाथ पैर जोड़ती हूं नहीं चलेगा मुझे पैसा चाहिए
यह रोना मेरे सामने मत रो मुझे सब पता है कि तुम लोग बहुत चालाक रहते हो पैसा रहते हुए भी नहीं देते मुझे मत दिखाओ कि मैं गरीब हूं पैर पड़ता हूं यह सब मेरे पास तुम्हारा चलने वाला नहीं है जल्दी से पैसे दो ताकि मैं अपना कुछ और काम कर सकूं हितग्राही के परिवार से लोगों की इस कदर धमकाया कि बेचारा पसीने से तरबतर हो गए थे मजबूरन हितग्राही उन्हें एक हजार रूपए भी दिया।
भ्रष्टाचारी स्टाफ नर्स की करतूत
भ्रष्टाचार मांग कर मैडम अपनी काली करतूतों को बयां करते हुए कहने लगी कि सोचो तुम लोगों को भगा देता तो तुम्हारा क्या हश्र होता आप लोगों की इतना खर्च बचा दिया फिर भी आप लोगों से मांगना पड़ रहा है मतलब आप लोग जब परेशानी में रहोगे तभी पैसे दोगे खुशी में पैसा नहीं दे सकते हो कहते हुए स्पष्ट वीडियो में बात कर रहे हैं।
भगा देती तो क्या होता फिर पैसे की प्राइवेट हॉस्पिटल पर पैसे की करते बौछार
जरा सोचो तुम लोगों को मैं भगा देती तो गाड़ी में ही डिलीवरी हो जाता सोचो मैं आप लोगों का कितना मदद कर दिया तुमको कितना परेशानी झेलना पड़ता उसके बावजूद भी ₹800 दे रहे हो अच्छी बात नहीं है देना है तो पूरा हजार रुपे दीजिए बल्कि मैं बहुत कम ले रही हूं तुम लोगों से स्टाफ नर्स पैसा लेते हुए कैमरे में कैद हो गया किंतु उनके हौसले और उनके इरादे भ्रष्टाचार में इस तरह का लिप्त था कि उनको कुछ समझ ही नहीं आया कि सामने वाला कुछ कर भी सकता है। जिला स्वास्थ्य अमले पर उठ रहे सवाल जिला प्रशासन क्या उस पर करेगी उचित कानूनी कार्यवाही या फिर मामला रफा-दफा कर निपटा दिया जाएगा बाहर हाल देखकर ही अगले अंक में। स्टाफ नर्स अपनी बीच बचाव के लिए स्थानीय पत्रकार को लगाकर खबर ना लगाने की व शिकायत ना करें हितग्राहियों को पत्रकार से दिलवाया गया धमकी।
“स्टाफ नर्सों के द्वारा यदि प्रसव जचकी के दौरान में किसी हितग्राही से पैसे की मांग किया होगा तो सख्त कार्यवाही की जाएगी अभी तक किसी प्रकार से कोई लिखित शिकायत या वीडियो वायरल नहीं हुआ है शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्यवाही करेंगे।
डॉ. पारस पटेल बीएमओ सिमगा, बलौदा बाजार
आज टीएल बैठक चल रहा है मीटिंग समाप्ति होने के बाद मैं आपको फोन करता हूं अभी तक किसी प्रकार से कोई फोन नहीं आया
डॉ.एम .पी .महिग्लेश्वर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला बलौदा बाजार