ApnaCg @सरपच के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना को रोक लगाने एव धमकी देने को लेकर सरपंच खिलाफ ग्रामीण ने दिया आवेदन
मुंगेली/लोरमी – ग्राम पंचायत डिडोल के सरपंच के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेकर प्रधानमंत्री आवास की राशि रोक दिए जाने को लेकर ग्रामीण ने कलेक्टर जनदर्शन में सरपंच के खिलाफ कार्यवाही किये जाने व आवास की किश्त दिलाये जाने की माँग को लेकर आवेदन दिए। गौरतलब है कि ग्राम डिंडोल निवासी रामभरोस साहू पिता केजऊ राम साहू द्वारा कलेक्टर जनदर्शन के माध्यम से आवेदन दिया गया कि ग्राम पचायत डिडोल के सरपंच रामनिवास राठौर के द्वारा दबंगई करते हुए पुरानी रंजिश के चलते हुए प्रधानमंत्री आवास पर रोक लगा दिया है जबकि पहला किस्त 25000 रू. मिल गया और प्लिन्थ लेवल तक काम हो गया है। 35-40 वर्षों से रह रहा हूँ और मेरे पिता केजऊ राग साहू के नाम से पट्टा भी है वही जगह पर प्रधानमंत्री आवास बना रहा हूँ ये भी बोलता है कि जब तक मैं सरपंच रहूँगा तब तक तुम्हारा आवास नही बनने दूँगा क्योकि तुम मेरे प्रति भ्रष्टाचार का शिकायत किये हो। और मेरे अनुपस्थिति मे मेरे घर आकर मेरे पत्नि को धमकी देता है कि मेरा तुम लोग कुछ नही कर पाओगे।
उक्त विषय पर ध्यान देते हुए मेरा आगागी किस्त जारी करवाने की माँग किये