ApnaCg @धड़ल्ले से चलाया जा रहा है सम्पदा खनन का कार्य बेमेतरा जिले में सम्पदा उत्खनन माफियाओं के हौसले बुलंद…….
विनय/सिंह/बेमेतरा (अपना छत्तीसगढ़) – लगातार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद नहीं हो रही कोई भी कार्यवाही बता दे क़ी बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कटई में सरपंच के द्वारा गांव में ही आवैध खनन कार्य कराया जा रहा है! मामले में ज़ब सरपंच से बात की गई तो उनका कहना था क़ी गांव के निकासी के लिए तो है शासकीय तालाब 50 फिट गहरा पैहले से हो चुका है इसी लिए खनन किया जा रहा मिट्टी तालाब से नही लाएगा तो खेत से थोड़ी लाएगा सरपंच द्वारा बताया की जेसीबी वाले को ऐसी हि कहा था खनन करने के लिए , पंचायत प्रस्ताव भी नही है! सरपंच के कहने के मुताबिक खनन का कार्य कराया जा रहा है !
जेसीबी न. CG 04 MS 5869
जीहां हम बात कर रहे हैं अब एक नया मामला जहां मामला गंभीरता से ली जा सकती है बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ही अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत कटई में मुख्य मार्ग पर ही शासकीय तालाब में सरपंच द्वारा बैगर परमिशन के धड़ल्ले सम्पदा खनन का कार्य चलाया जा रहा था जब मौके पर पत्रकार पहुंची तो जेसीबी चालक व ट्रैक्टर चालक का कहना है ! क़ी सरपंच ने कहा है इस कारण से हम खनन कार्य कर रहे हैं!
क्षेत्रीय तहसीलदार को जानकारी के लिए कॉल किया गया था लेकिन किसी कार्य पर वेयस्थ होने के कारण बात नहीं हो पाई…
वर्जन : खनन की जानकारी खनिज अधिकारी गढ़पाले को दी गई उनसे आश्वासन मिला हुआ, मुझे जानकारी नही है देखता हू कहा
एक ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी लगातार अवैध उत्खनन को लेकर सख्त कार्यवाही करने की लगातार विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है किंतु जिले में अवैध उत्खनन करने वाले ही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की थोड़ा भी लिहाज नहीं रख रहे है