ApnaCg@विधायक डॉ धर्मजीत सिंह का कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया जन्मदिवस।

0

जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – विधायक डॉ धर्मजीत सिंह का जन्मदिन तखतपुर विधानसभा क्षेत्र में बड़े उल्लास और गर्मजोशी के साथ मनाया गया। किसी अन्य विधानसभा के विधायक का जन्मदिन इस तरह गर्मजोशी के साथ तखतपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने मनाया है जिसकी चर्चा नगर सहित सभी क्षेत्रों में है। लोगों को एक नई उम्मीद की किरण भी दिख रही है। विधायक धर्मजीत सिंह के जन्मदिन का केक ग्राम गनियारी सरपंच जितेंद्र राज, गमजू अनिल दुबे, पाली में स्वतंत्र शुक्ला, अर्जुन नेताम, योगेश, रानीडेरा में हेमंत पाण्डेय, विजय दास मानिकपुरी, भीमपुरी में राजू मिश्रा, नरेश श्रीवास, अजमेर अली, छत्रपाल जायसवाल, जूनापारा में प्रताप जायसवाल,भानू यादव, शमशेर खान,इकबाल ऐबानी काका, सोनू जायसवाल, डोमनपुर में पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लन चन्द्राकर, हेमराज जायसवाल, कंचनपुर में शत्रुहन जायसवाल, श्याम , बहोरिक, बंशी, नीलेश सहित सैकड़ो ग्रामीण द्वारा केक काटा के साथ-साथ उनकी आरती महिलाओं द्वारा उतारी गई और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। स्वागत से अभिभूत धर्मजीत सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें जो अपना सहयोग और आशीर्वाद प्रदान किया है वह निश्चित ही उनके लिए अविस्मरणीय पल है। जिस तरह से आप सभी ने मेरे लिए दुआएं मांगी है और मुझे शुभकामनाएं दी है । इसके लिए मैं सभी जनता का हृदय से आभारी हूं। जब भी आप में से किसी को मेरे सहयोग या सहायता की आवश्यकता पड़ेगी तो आप किसी भी समय मिल कर अपनी समस्या बता सकेंगे और मुझे बहुत खुशी होगी कि मैं आप सभी की काम में मदद कर सकूँगा। आज सुबह से उन्हें जन्मदिन की बधाई देने का तांता लगा रहा जो देर रात तक चलता रहा। तखतपुर विधानसभा से जो जन्मदिन मनाने और केक काटने का सिलसिला शुरू हुआ वह कोटा, लोरमी में देर रात तक चलता रहा। सभी उनके शुभचिंतकों ने उत्साह के साथ उनका जन्मदिन मनाया। उन्हें बधाई देने के लिए हर छोटे बड़े सभी शहर से पहुंचे थे । और बधाई दिए। जगह-जगह ढोल ताशे बाजे गाजे पटाखे के साथ जन्मदिन मनाया। क्षेत्र के लोगों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

“बधाई देने का सिलसिला लगा रहा ।”

लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह को जन्मदिन की बधाई देने के लिए कवर्धा, कुंडा, बिलासपुर, रायपुर, बोड़ला, पंडरिया, मुंगेली, तखतपुर, कोटा , सकरी, पथरिया से हजारों की संख्या में लोग पहुँचे।

डायरी का विमोचन।

विधायक धर्मजीत सिंह का जन्मदिन के अवसर पर तखतपुर निवासी घनश्याम शिवहरे द्वारा धर्मजीत सिंह का डायरी बनावाया गया था जिसको विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा विमोचन किया गया। “जन्मदिन का मुख्य कार्य स्थल ग्राम ढोलगी में धर्मजीत सिंह ने मनाया अपना जन्मदिन “” ग्राम ढोलगी में में विधायक धर्मजीत सिंह ने ग्रामीणों के बीच अपना जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाए । ग्रामीणों के साथ केक काटकर जन्मदिन मनाए । ग्रामीणों ने फूलों का हार पहनाकर भब्य एवं आतिशी स्वागत की । अपने स्वागत से अभिभूत होकर विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा कि मुझे आज सबके बीच जन्मदिन मनाने का सौभाग्य मिला है । मैं हमेशा विधानसभा में गरीबों की आवाज उठाने की कोशिश करता हूँ । बड़े से बड़े ताकत भी रहेंगे तो भी मैं गरीबों की मदद करूंगा । आपके छोटे से छोटे सुख दुख को विधानसभा में रखता हूँ । मैं विश्वास दिलाता हूं कि मैं अपना पूरा सार्वजनिक जीवन बेहद पारदर्शी तरीके के साथ निष्पक्ष ईमानदारी के साथ जीने का प्रयास किया हूँ । मैं विश्वास की रक्षा करने की हमेशा कोशिश करूँगा। आप जैसे पहले अपना कृपा दया बनाकर रखे थे वैसे ही मेरे ऊपर अपना कृपा दया हमेशा बनाए रखेंगे । मैं हर किसी का काम को नहीं कर पाया हूं । लेकिन किसी का काम बिगाड़ने का काम नहीं किया हूँ । हो सके तो मदद करो , नहीं हो सकता तो हाँथ जोड़कर माफी मांग लो । लेकिन किसी को अपशब्द या परेशान करने की जरूरत नहीं है । बलौदा बाजार के विधायक प्रमोद शर्मा ने भी धर्मजीत सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत की । इस अवसर पर ठाकुर इंद्रजीत सिंह , विश्वजीत सिंह , आनंद सिंह , देवेंद्र गुप्ता , ओंकार खत्री , चंद्र मोहन दास , रामकुमार केशरवानी , छेदी लाल गुप्ता , राकेश छाबड़ा , अविष यादव , सीमांत दास , धर्मेंद्र गिरी , विकास केशरवानी , साजिद खान , रवि शुक्ला , जय केशरवानी , अशोक सिंह ठाकुर , वरुण सिंह , असगर अली , जतिन सलूजा , भूपेंद्र सिंह ठाकुर , बादल मौर्य , सोनू सपरिया , आनंद श्रीवास , सोहन डड़सेना , अंशुमान दुबे , धीरज जायसवाल , महेंद्र खत्री , घनश्याम खत्री , पंच राम अग्रवाल , अकबर खान , सुंदर सलूजा , भानू यादव , विक्की सलूजा , उदय वेल्डिंग आदि उपस्थित थे ।

Happy Independence Day

अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक
Author: अपना छत्तीसगढ़ / अक्षय लहरे / संपादक

The news related to the news engaged in the Apna Chhattisgarh web portal is related to the news correspondents. The editor does not necessarily agree with these reports. The correspondent himself will be responsible for the news.

Leave a Reply

You may have missed

error: Content is protected !!