ApnaCg@अपने दो दोस्तों के साथ छोटे भाई ने सो रहे बड़े भाई का किया हत्या अपचारी बालक सहित दो आरोपी को मालखरौदा पुलिस ने किया त्वरित गिरफ्तार
मालखरौदा@ अपना छत्तीसगढ़ – रिश्तों को दाग दार कर देने वाला मामला इस बार जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परसा में देखने को मिला है जहां अपने ही सगे भाई ने अपने ही बड़े भाई को सोते समय अपने दो दोस्तो के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया है जिससे क्षेत्र में दहशत का मौहाल बना हुआ है जिस मामले का सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 19.04.2022 को मोटर सायकल से अपनी मौसी उर्मिला देवी सिदार के घर ग्राम परसा रात्रि लगभग 07:30 बजे आया और अपने मौसी के छोटे लड़का भास्कर सिदार को लेकर अपने मोटर सायकल से उसी रात्रि लगभग 08:00 बजे ग्राम परसा से बिलासपुर गया और दिनांक 21.04.2022 को बिलासपुर से रात्रि 11:40 बजे लगभग वापस ग्राम परसा पहुॅचा रात होने से अपने मौसी उर्मिला देवी सिदार के घर रुक गया घर में मयंक सिदार अपने कमरे के सामने परछी में सोया था और प्रार्थी देवता वाले कमरा में जाकर सो गया भास्कर सिदार कमरा के सामने परछी में सोया था कि रात्रि 04:15 बजे प्रार्थी उठा और कमरे से बाहर आकर देखा मयंक सिदार और भास्कर सिदार अपने अपने बिस्तर में नहीं दिखे तब दोनो भाईयों को ढुंढते आसपास चिल्लाया परछी एवं गेट के पास खून बहा था जिसे गोबर से लिपा हुआ था तब मयंक के खाट में बैठकर चिल्लाया तो भास्कर के रूम से खुसुर फुसुर जैसे आवाज आया तब भास्कर के रूम में जाकर टार्च (मोबाईल) से देखा भास्कर अपने कमरे के पलंग के नीचे छुपा हुआ था जिसे उठाकर बाहर निकाला देख भास्कर के सिर में चोट लगा था व उसके पैरों में किचड़ व हाथ के दोनों पंजो में व नाखून के नकसूती में नीले रंग का चूना लगा हुआ था व उसके दोनो हाथ में नाखून खरोंच के जगह जगह निशान थे तब भास्कर के हाव-भाव को देखकर पूछा तो भास्कर ने बताया कि रात में उसे बड़े भाई मयंक सिदार ने उसे काम धाम नहीं करते कहकर झगड़ा किया था तो रात्रि में ही अपने दोस्त रितेश वारम एवं एक अन्य नाबालिग दोनो निवासी ग्राम अंडा को बुलाकर रात्रि लगभग 02:00-02:30 बजे मयंक सिदार तीनों ने बसुला, लोहे का मुसल, लाठी व गला दबाकर हत्या कर रात्रि में ही तीनों मिलकर मयंक सिदार के शव को घर से लगभग 100 मीटर दूर स्वयं के बाड़ी में मिट्टी को खोदकर दफना दिये है बताने पर घर के लोगों को एवं ग्राम परसा के प्रमुख लोगों को बताया है कि रिपोर्ट पर थाना मालखरौदा में अपराध क. 100 / 2022 धारा 302, 201, 34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी (रापुसे) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती, मो, तसलीम आरिफ के कुशल मार्गदर्शन में मौके पर कार्यपालन मजिस्ट्रेट एवं एफ.एस.एल., फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व डाग स्कार्ट को भी बुलाकर निरीक्षण किया गया एवं मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अनिल सोनी (रापुसे) के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती, मो. तसलीम आरिफ के द्वारा घटना स्थल आकर विवेचना में दिशा-निर्देश दिये विवेचना के दौरान 02 अन्य आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था जो अपने गाँव अण्डा में मिले जिन्हें हिरासत में लेकर ग्राम परसा लाकर पूछताछ किया गया तो तीनों आरोपियों द्वारा मयंक सिदार का रात्रि लगभग 02:00 02:30 बजे के बीच हत्या करना स्वीकार किये तथा घटना में प्रयुक्त आला जरब एवं मयंक सिदार का लेपटाप एवं मोबाईल को भी बरामद कराये। आरोपी (01) भास्कर सिदार पिता स्व. केदारनाथ सिदार उम्र 18 वर्ष साकिन परसा (02) रितेश वारम पिता रविलाल वारम उम्र 18 वर्ष साकिन अण्डा एवं एक अपचारी बालक के विरुध्द उक्त घटना को कारित करना पाये जाने से एवं इनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाये जाने से आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उक्त मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद मण्डावी, उप निरीक्षक नवीन पटेल, सउनि जे.के. वर्मा, प्र.आर. 636 चित्रांगद चन्द्रा, प्र.आर. 333 पुष्पेन्द्र कंवर , आरक्षक राजू खुंटे, विरेन्द्र सांडिल्य, रोहित सिदार, सुरेन्द्र सिदार, राजेन्द्र कुर्रे सूरज सिदार, डमरु गबेल, राजेश घिरहे की सराहनीय भूमिका रही।