ApnaCg @नेहरू युवा केंद्र संगठन से संबंधित युवा मंडल ”आदर्श ग्रामीण युवा एकता मंच” फंदवानी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फंदवानी में राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत ”कैच द रैन” कार्यक्रम किया गया
मुंगेली –नेहरू युवा केंद्र संगठन से संबंधित युवा मंडल ”आदर्श ग्रामीण युवा एकता मंच” के द्वारा ज्ञान सागर विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फंदवानी एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला फंदवानी में राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत ”कैच द रैन” कार्यक्रम किया गया जिसमें जल संरक्षण पर विचार विगोष्टी व जागरूकता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम मे स्कूल के शिक्षकगण भी मौजूद थे। स्कूल के छात्र-छात्राओं समेत अन्य शिक्षक गणों ने अपना अपना विचार प्रगट किया एवं छात्रों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में ज्ञान सागर विद्या मंदिर उत्तर माध्यमिक विद्यालय फंदवानी के प्राचार्य श्रीमान हजारी राम साहू आदर्श ग्रामीण युवा एकता मंच के सदस्य रोहित यादव जितेंद्र साहू लव सिंह साहू गुलशन साहू हरीश यादव गोविंद साहू विकास साहू जीवन साहू भूपेंद्र साहू खूबी राम साहू मुकेश यादव संजय यादव गंगा राम साहू रूपेश साहू दीपक यादव एवं समस्त शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित रहे