ApnaCg@जमीन विवाद को लेकर धारदार हथियार से गर्दन में मारकर युवक की हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
जितेंद्र पाठक@लोरमी/अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम कांदाबाड़ी चौकी खुड़िया निवासी प्रार्थी नारायण यादव ने थाना लोरमी में उसके भाई छुन्ना यादव उम्र 45 वर्ष को कांदाबाड़ी, खुड़िया निवासी फगुवा यादव उम्र 60 वर्ष ने पुरानी रंजिश के चलते धारदार हथियार तबली से गर्दन को मारकर हत्या कर दिया है, कि रिपोर्ट पर थाना लोरमी के द्वारा धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया एवं आरोपी का पता तलाश शुरू किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान आरोपी को पकड़ने के लिए थाना लोरमी, चौकी खुड़िया एवं चौकी चिल्फी की संयुक्त पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम कांदाबाड़ी में जंगल में घेराबंदी करते हुए आरोपी फगुवा यादव को जल्द गिरफ्तार कर अभीरक्षा में लेकर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार तब्बल एवं घटना वक्त स्वयं पहने खून लगे कपड़े बरामद कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। कार्यवाही में थाना प्रभारी लोरमी राजकुमार साहू, उपनिरीक्षक बुधराम साहू, चौकी प्रभारी खुड़िया विजय सिंह राजपूत, चौकी प्रभारी चिल्फी सुशील बंछोर, प्रधान आरक्षक माधव टांडिया, दयाल गावस्कर, मुकेश कुर्रे, संतोष राजपूत, आरक्षक रवि श्रीवास, राहुल राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जमीन को लेकर चल रहा था विवाद
कहते है जल, जोरू, जमीन इंसान को एक दूसरे का दुश्मन बना देते है आज जमीन के विवाद चलते एक व्यक्ति की जान चली गयी बताया जा रहा है कि आरोपी फगुवा यादव और छुन्ना यादव दोनों का परिवार ग्राम कान्दाबाड़ी के वनभूमि में कृषि कार्य करते थे दोनों परिवार के बीच कृषि भूमि को लेकर आये दिन विवाद होते रहता था। पहले भी मृतक और आरोपी के बेटे के बीच वाद विवाद हुआ दोनों मारपीट पर उतर आए थे इसी विवाद को लेकर 6 अक्टूबर रविवार को दोपहर 12:30 बजे आरोपी फगुवा यादव ने छुन्ना यादव को गले में धारधार हथियार से मैथु उर्फ ढोढीया यादव के खेत मे मारकर हत्या कर दिया।