ApnaCg@ऐसी कोई भी चीज नहीं जिसकी कीमत नरेंद्र मोदी की इस सरकार में नहीं बढ़ी हो – सागर सिंह बैस
कांग्रेसियों द्वारा लोरमी के हाट बाजार में महंगाई चौपाल लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया
लोरमी/मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – देश में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लोरमी नगर के बाजार पारा में स्थित हाट बाजार में कांग्रेसियों द्वारा महंगाई चौपाल लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बेस ने कहा कि भाजपा के सत्ता में आने से पहले 2014 में पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 9.48 रुपए प्रति लीटर था और डीजल पर 3.56 रुपए प्रति लीटर। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर पेट्रोल पर 19.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए प्रति लीटर कर दिया है। इसी तरह सब्जियों की कीमतों में 35% तक वृद्धि हुई है नमक 41% महंगा हुआ है डाले 7 से 65% तक महंगी हो गई है कोई भी ऐसी चीज़ नहीं है जिसकी कीमत इस सरकार में ना बढ़ी हो। मोदी सरकार महंगाई को तो नियंत्रित नहीं कर पा रही उल्टा पहले से ही परेशान जनता पर टैक्स का बोझ डालकर अपना खजाना भरने में लगी है।
कार्यक्रम को लेखनी चंद्राकर, मायारानी सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष नरेश नरेश पाटले, जवाहर साहू, राकेश तिवारी, शोभा कश्यप, रामशरण खांडेकर, लता वैष्णव, रामप्रकाश यादव, हेमिन मंगेशकर, दिनेश राजपूत, अरुण कुलमित्र आदि ने संबोधित किया एवं कार्यक्रम का संचालन नितेश पाठक और आभार प्रदर्शन लॉक अध्यक्ष नरेश पाटले के द्वारा किया गया। उद्बोधन के पश्चात बाजार में केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों को आम जनों को पर्चा वितरण कर बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में विद्यानंद चंद्राकर, सुनील मिश्रा, नंद त्रिपाठी, धनुक दीवान, नागेश गुप्ता, देवी जायसवाल, त्रिलोक कोसले, मिथुन भार्गव, शिव कुर्रे, प्रकाश टोण्डे, परेश ठाकुर, पूरन साहू, खेमचंद भिखारी, राज पाटले, बजरंग चतुर्वेदी, विजय भास्कर, हरेश लहरे, प्यारे पात्रे, रामू यादव, बहादुर यादव, राजकुमार काठले, रवि घिरी, मतलेश कुर्रे, आबिद कुरैशी, रज्जु खान सहित कांग्रेसी उपस्थित रहे।