ApnaCg@सुनसान पर स्थित गैस गोदाम को चोर बनाएं निशाना 18 नग गैस सिलेंडर की चोरी….
● अपराध कायमी के बाद संदिग्धों से सिलसिलेवार पूछताछ में चक्रधरनगर पुलिस के हाथ आए 3 चोर….
● आरोपी बताएं एक ही दिन तीनों मिलकर 18 भरे गैस सिलेंडर किये थे गोदाम से पार….
● आरोपियों से 18 गैस सिलेंडर, एक सुपर स्प्लेण्डर बाइक जब्त, आरोपियों को भेजा गया रिमांड….
रूपचंद राय@रायगढ़
(अपना छत्तीसगढ़) – पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले के कुशल दिशा निर्देशन पर लगातार सम्पत्ति संबंधी अपराधों की बरामदगी, आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता मिल रही है । आज दिनांक 21.05.2022 को चक्रधरनगर पुलिस को थानाक्षेत्र अंतर्गत नवापाली बिंजकोट में सुनसान सड़क किनारे स्थित इंडेन गैस गोदाम से चोरी हुए 18 नग गैस सिलेंडर के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने और चोरी की शत प्रतिशत बरामदगी में सफलता मिली है । प्रभारी सीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर चक्रधरनगर पुलिस को मामले में शीघ्र सफलता मिली जिनके द्वारा अपराध कायमी की जानकारी पश्चात थाना प्रभारी एवं स्टाफ को क्षेत्र के संदिग्धों से पूछताछ कर मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना लेने निर्देशित किया गया । निर्देश के परिपालन में चक्रधरनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव कांत सिंह द्वारा अपने विवेचकों, एवं स्टाफ को उनके मुखबिरों से जानकारी लेने व संदिग्धों से पूछताछ के लिए निर्देशित किया गया । घटना के संबंध में रेल्वे कालोनी बंगलापारा में रहने वाले सुनील अग्रवाल आज दिनांक 21.05.2022 को थाना चक्रधरनगर में रिपोर्ट दर्ज कराये कि खालसा गैस एजेन्सी में मैनेजर का कार्य करता है । खालसा एजेंसी का गोदाम नवापाली बिंजकोट में स्थित है । दिनांक 08.05.2022 के शाम गोदाम को ताला बंद कर घर आया और हमेशा की तरह दिनांक 09.05.2022 को 09:30 बजे सुबह आकर देखा तो गोदाम का ताला कोई अज्ञात चोर तोड़कर गोदाम से 14.2 लीटर वाला 18 नग भरा हुआ शीलबंद गैस सिलेण्डर कीमती 45,756 रूपये को चोरी कर ले गया था, गैस एजेन्सी के काम से बाहर चला गया था । आज दिनांक 21.05.2022 को वापस आकर रिपोर्ट दर्ज कराया । चक्रधरनगर थाने में अज्ञात आरोपी पर अप.क्र. 294/2022 धारा 457, 380 IPC का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । चक्रधरनगर पुलिस संदिग्धों के साथ गैस एजेंसी में काम करने वाले तथा पूर्व में कार्यरत लोगों से भी पूछताछ कर हर पहलुओं से जांच की जा रही थी । घटना को देखने से क्षेत्र के जानकार व गैस एजेंसी में काम करने के तजुर्बेकार का संलिप्त होने का संदेह था । संदिग्धों से पूछताछ दौरान एक संदिग्ध लड़के ने केलोविहार में रहने वाले टिकेश्वर चौहान को कुछ दिन पहले कई गैस सिलेंडर लाते हुये देखना बताया । पुलिस की एक टीम टिकेश्वर चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिसने पहले तो पुलिस को घर में उपयोग के लिए गैस सिलेंडर लाना बताया, जब उससे कड़ी पूछताछ किया गया तो उसने अपने दो अन्य साथी पिंकू अग्रवाल तथा शेखर यादव दोनों निवासी चंद्रनगर कॉलोनी चक्रधरनगर के साथ मिलकर बाइक पर गोदाम से 18 नग भरा हुआ इंडेन गैस सिलेंडर की चोरी कर तीनों आपस में 6-6 नग बाट लेना बताया । आरोपी यह भी बताया कि शेखर यादव पूर्व में एचपी गैस गोदाम में गैस डिलीवरी का काम करता था जिसे गैस गोदाम की जानकारी थी और बाइक पर गैस लाने का तरीका अच्छे से जानता था । तीनों को हिरासत में लेने पर अपना जुर्म स्वीकार किये हैं । आरोपियों के मेमोरेंडम पर पुलिस द्वारा 18 नग सिलेंडर कीमती ₹45,756 और आरोपी पिंकू अग्रवाल सुपर स्प्लेण्डर बाइक CG 13 AD-0145 की जब्ती की गई है । तीनों आरोपी (1) पिंकू अग्रवाल उर्फ बुतरू पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी चंद्रनगर कॉलोनी थाना चक्रधरनगर रायगढ़ (2) टिकेश्वर चौहान उर्फ गुड्डू पिता हीरालाल चौहान उम्र 20 वर्ष केलो विहार थाना चक्रधरनगर रायगढ़ (3) शेखर यादव उर्फ राजा पिता मंगल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी चंद्र नगर थाना चक्रधरनगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही टीआई अभिनव कांत सिंह, एएसआई मोहनलाल राठौर, महिपाल सिंह, प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत आरक्षक विक्कू सिंह, चंद्र कुमार बंजारे, चूड़ामणी गुप्ता, सुशील यादव शामिल थे ।