ApnaCg@चोरो ने स्कूल को बनाया निशाना कंप्यूटर समेत कई चीजें पार
मल्हार@अपना छत्तीसगढ़ – मल्हार चौकी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय मल्हार में अज्ञात चोरों ने बीते मंगलवार और बुधवार की दरमियान रात को स्कूल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।चोर स्कूल के ग्रील शटर की ताला तोडकर अंदर घुसे और स्कूल के स्मार्ट क्लास रूम के दरवाजे की ताला तोडकर कीमती सामान ले उडे।
कंप्यूटर सहित कई सामान ले उडे चोर जानकारी के अनुसार कंप्यूटर एंपलीफायर,साऊंड बाक्स, माऊस सहित अन्य सामना चोरो ने धावा बोलकर स्कूल मे रखे सामान पर हाथ साफ किया और फरार हो गए।
इसकी जानकारी सूबह स्कूल लगने पर हुआ। चोरी मामले की जानकारी स्कूल के प्राचार्या रश्मि गुप्ता और स्कूल स्टाफ ने मल्हार चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराईं। मालूम हो कि लगातार पिछले पांच महिनो से पांच बार इस स्कूल मे चोरी हो रही है,इससे साफ जाहिर होता है कि स्कूल प्रबंधन की पूर्ण लापरवाही है मल्हार नगर पंचायत में और कितने स्कूल है जहाँ एकबार भी चोरी नही होता बार बार चोरों को एक ही स्कूल क्यों दिखाई देता इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं न कहीं स्कूल का स्टाफ ही मिलजुलकर चोरी को अंजाम दे रहा है। अगर कडाई से स्कूल स्टाफ से पुलिस जानकारी ले तो सभी चोरी का खुलासा हो सकता है।