ApnaCg @महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वालम्बन बनाने के लिए तेरह दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का समापन हुआ।
दुर्ग/पाटन @अपना छत्तीसगढ़ – पाटन ब्लाक के ग्राम पंचायत पतोरा के आश्रित ग्राम देऊरझाल में नाबार्ड द्वारा स्वीकृत परिपक्व महिला स्वयं सहायता समूह के लिए दुर्ग जिला में चयनित सूक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत पाटन छत्तीसगढ़ी ग्रामीण जन विकास सेवा संस्थान ग्राम ढौर को यह कार्यक्रम ग्राम गब्दी एवं देऊरझाल के महिला स्वयं सहायता समूह को मशरूम प्रशिक्षण दिया गया । इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना है ।इसमें इन दोनों ग्राम के महिला स्वयं सहायता समूह मशरूम प्रशिक्षण में 13 दिन तक भाग लिया । जिसमें ग्राम गब्दी के संतो बाई ठाकुर ,गायत्री ठाकुर , सविता देशलहरे , रेणुका नेताम , दुलेश्वरी मंडावी , चंद्रिका नेताम , पांचों पटेल , छामेशवरी , पूजा सारथी , ओमिन निर्मलकर , नितेश्वरी साहू , प्रेमिन यादव , यामिनी यादव , सीमा मंडावी , लक्ष्मी मंडावी , रमतूल्ला , मीराबाई यादव , डिलेश्चरी चेलक , कीर्ति चेलक ,बसंती दोहरे ,कविता चेलक , हेमिन निर्मलकर , रत्ना नेताम , आशा ठाकुर , सुरमैती नेताम ,चम्पा मारकण्डे,सत्या ,उमा देशलहरे एवं देऊरझाल से उज्जवला स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष रानू साहू , सचिव अनीता कुर्रे , कोषाध्यक्ष कौशल्या साहू , बालक दास स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष अहेलमति बारले , सचिव ओमबाई बारले , जय बाबा देवता स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष हिरदेशवरि यादव , सचिव सरोजिनी साहू , गुरु घासी दास स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष भूमिका टंडन , सचिव दिलेश्वरी देशलहरे , सफूरा माता स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष हेमंत जांगड़े , सचिव पवन मनहरे , ज्ञान गंगा स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष चंद्रवती कुर्रे , सचिव अमरौतिन बाई , सदस्य आशा कुर्रे , मधु कुर्रे , उक्त दोनों कार्यक्रम में DDM नाबार्ड दुर्ग एवं छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक जामगांव R के ब्रांच मैनेजर अनूप जंघेल एवं सेलूद बैंक मैनेजर रवि कुमार , जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमण्नी चंद्राकर , मण्डल अध्यछ उत्तर पाटन लोकमनी चन्द्राकर , पूर्व जनपद सदस्य चन्द्रवती कुर्रे , नवभारत के पत्रकार सुरेन्द्र शर्मा , अमरस्तम्भ पाटन तहसील सवांददाता दिलीप कुर्रे , मशरूम परीक्षक कृषि विज्ञान केंद्र पहंदा शैलेश कुमार साहू , ग्राम पंचायत पतोरा के सरपंच अजिंता साहू , पंच गोपेश साहू , गब्दी के सरपंच श्रीमती कुलेश्वरी नेताम एवं संस्था के प्रमुख हरप्रसाद आडिल उपस्थित थे