ApnaCg @तीन दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन कबड्डी प्रतियोगिता में गौरेला पेंड्रा मरवाही ने मारी बाजी सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत जरूरी – सांसद अरुण साव
मुंगेली @अपना छत्तीसगढ़ – जिला मुख्यालय स्थित आगर खेल परिसर में तीन दिवसीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ। समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव, अध्यक्षता जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू, भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक, नगर पालिका परिषद मुंगेली उपाध्यक्ष मोहन मल्लाह, ग्राम कोसमा के सरपंच उमाशंकर साहू, आनंद देवांगन सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बिलासपुर लोक सभा क्षेत्र के सांसद अरुण साव कबड्डी खेल प्रतियोगिता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कबड्डी भारत का प्राचीन खेल है। 1936 में बर्लिन में आयोजित ओलंपिक प्रतियोगिता में कबड्डी को विश्व स्तर में पहचान मिली। राष्ट्रीय खेलों में कबड्डी को शामिल करने के साथ भारत में कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए सन 1950 में अखिल भारतीय कबड्डी फेडरेशन का गठन किया गया।
वर्तमान में भारत में कबड्डी प्री लीग का भी आयोजन होने से युवा अधिक से अधिक संख्या में कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा साबित कर रहे हैं। कबड्डी एक परंपरागत खेल है जिसे खेलने के लिए किसी उपकरण की आवश्यकता नहीं होती , कुछ लोग मिलकर अपनी शारीरिक शक्ति का प्रदर्शन करते हुए खेल को खेल सकते हैं। उन्होंने कहा कि उपविजेता टीम के खिलाड़ी निराश ना हो कर कठिन परिश्रम कर आगामी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने के लिए लक्ष्य बनाएं। जिपं सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू ने नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन के हर पहलू में संघर्ष है। पर संघर्षों से लड़कर अपनों के लिए जीतने का सबसे बड़ा उदाहरण है तो वह है कबड्डी। जिसमें एक व्यक्ति अपने लक्ष्य के लिए संघर्ष कर रहा होता है, उसे पछाड़ने में दूसरी पूरी टीम लगी होती है। पर यदि आप अपने चतुराई समझदारी से उन्हें शिकस्त दे पाते हैं तो न केवल आपका, बल्कि आपकी पूरी टीम जीत जाती है।
उस वक्त मनोबल बढ़ाने और घटाने दोनों ही प्रकार के लोग होते हैं। पर जीत का पूरा दारोमदार आप पर होता है। आपकी जीत ही वह वजह बनती है, जो आपको प्रतिष्ठा दिलाती है। विजेता टीम गौरेला पेंड्रा मरवाही को प्रथम पुरस्कार 01 लाख रुपये एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 71 हजार रुपये बजरंगी फाइटर बिलासपुर एवं शील्ड, तृतीय पुरस्कार 51 हजार रुपये परसु वरियर्स बेमेतरा एवं शील्ड दिया गया। इसी तरह महिला टीम से प्रथम स्थान 51 हजार रुपये एवं शील्ड निदान सस्था बिलासपुर, द्वितीय स्थान 31 हजार रुपये एवं शील्ड दबंग राजनांदगांव और तृतीय स्थान 21 हजार एवं शील्ड चरण स्पर्श बिलासपुर रहे। कबड्डी प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग से बेस्ट रेंडर दुर्गेश नेताम बजरंगी फाइटर बिलासपुर एवं मैन ऑफ द सीरीज बाइक वीरेंद्र खुसराम गौरेला पेंड्रा मरवाही रहे। इसी तरह महिला वर्ग से कबड्डी प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर पिंकी ध्रुव राजनांदगांव एवं वुमैन ऑफ द सीरीज रेंजर साइकल पूनम चंद्रवंशी निदान संस्था बिलासपुर रही। इस अवसर पर चेयरमैन हेमंत यादव, जिला कबड्डी संघ बिलासपुर के सचिव प्रदीप यादव, जिला कबड्डी संघ मुंगेली के अध्यक्ष कोमल सिंह मरावी सहित बड़ी सँख्या में खेल प्रेमी मौजूद रहे। कार्यक्रम के संचालक ज्ञानेंद्र कश्यप ने किया।