ApnaCg @ट्रैक्टर के नहर में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
लोरमी – लोरमी में एक ट्रैक्टर के नहर में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक लोरमी के रेहूँटा इलाके में रहने वाले किसान परिवार के तीन लोग ट्रेक्टर से काम कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चला रहे चालक नियंत्रण ट्रेक्टर से बिगड़ा और गाड़ी नहर में जा गिरी। जिस जगह पर ये हादसा हुआ उस जगह पर नहर में पानी नही है।लिहाजा एक बड़ा हादसा टल गया। मामला लोरमी से महज कुछ दूरी लोरमी लाखासा मार्ग की घटना है जहां गाड़ी में सवार दो लोग जिसमे ट्रैक्टर चालक किशन यादव पिता घना यादव उम्र 22 वर्ष, प्रियांशू साहू पिता यंत्री साहू उम्र 9 वर्ष गाड़ी में फंस गए थे। गाड़ी में फंसे अपने परिजन को निकालने में गए यंत्री पिता परस भी गाड़ी दुर्घटना देख मोटरसाइकिल में आ रहे थे कि गाड़ी संभाल नही पाए जिसके कारण वो भी घायल हो गए । घटना के दौरान वही आसपास से गुजर रहे लोगों ने सभी लोगो किसी तरह बाहर निकाला। ट्रेक्टर में सवार किशन यादव व प्रियांशू दोनों लोगो को गंभीर चोंटे आयी है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। यंत्री को मामूली चोट आयी है। ग्रामीणो के द्वारा बताया गया है कि घटना की सूचना देने के बाद भी लोरमी पुलिस मौके में समय पर नही पहुंची।जिससे लोगों में पुलिस के खिलाफ गुस्सा भी नज़र आया।