ApnaCg @सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा के द्वारा विधायक विकास उपाध्याय वार्ड नं.17 ठक्कर बापा वार्ड में जनता से सीधे हुए रूबरू होकर कर रहे संवाद
ठक्कर बापा वार्ड शिवानंद नगर क्षेत्र स्वस्तिक विहार की बाजू गली झंडा चोक,गणेश मंदिर से बिजली ऑफिस रोड में विकास कार्य के लिए किया गया जनता द्वारा भूमि पूजन
रायपुरा में बॉलीबाल टीम के सदस्यों से मिलकर किये चर्चा-विकास उपाध्याय
रायपुर@अपना छत्तीसगढ़ – विधायक विकास उपाध्याय लगातार 15 दिन से अधिक समय होने पर भी अपने क्षेत्र की जनता से लगातार हो रहे रूबरू। भी विधायक विकास उपाध्याय सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से वार्ड नं.17 ठक्कर बापा वार्ड पहुच कर जनता से सीधे मिलकर किये संवाद।संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने बताया कि 15 दिन से अधिक होगये है उसके बाद भी जनता से सीधे संवाद जारी है और आगे भी इसी तरह ये सिलसिला जारी रहेगा।आज सोनिया गांधी जनसम्पर्क यात्रा के माध्यम से गुढ़ियारी परिक्षेत्र के वार्ड नं.17 ठक्कर बापा वार्ड में दौरा कर जनता से रूबरू हो सीधे संवाद किया गया।वार्ड में उपस्थित महिला बहन,माताओ ने अपनी समस्या बताई।
वार्ड में पानी की समस्या थी जिसे तत्काल अधिकारियों को बोल पानी की समस्या को दुरुस्त कर समाधान किया गया,इसके साथ ही वार्ड दौरा के दौरान
ठक्कर बापा वार्ड क्रमांक 17 शिवानंद नगर क्षेत्र स्वास्तिक विहार की बाजू गली झंडा चौक गणेश मंदिर से बिजली ऑफिस रोड तक विकास कार्यो का रोड नाली के कार्य का वार्ड के स्थानीय जनता के हाथों से किया गया भूमि पूजन। इसके पश्चात रायपुरा पहुचकर बॉलीबाल के स्थानियो सदस्यों से,खिलाड़ियों से मिलकर की गई चर्चा।