ApnaCg@जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर नल से जल मिलने पर ग्रामीणों के चेहरों में झलक रही है खुशियां
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जल जीवन मिशन के तहत जिले के विकासखण्ड मुंगेली के ग्राम भर्राकुण्डा के प्रत्येक घरांे में नल से शुद्ध पेयजल मिलने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशियां झलक रही हैं। जिले के ग्राम पंचायत करही के आश्रित ग्राम भर्राकुण्डा में जल जीवन मिशन के तहत शत्-प्रतिशत टेपनल की सुविधा उपलब्ध हो गया है, जिससे की ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है। ग्राम भर्राकुण्डा में रहने वाली 60 वर्षीय श्रीमती सरस्वती बाई ने बताया कि उनके गांव में एक ही हैण्डपंप होने के कारण बहुत अधिक भीड़ हुआ करती थी और पानी के लिए लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था। घर तक पानी लाने में जहां घंटों लग जाते थे, वहीं बार-बार हैण्डपंप तक आने-जाने और पानी लाना थकावट भरा काम होता था। अब हर घर नल से जल मिलने से समय और मेहनत की बचत हो रही है और इससे पानी की समस्या नहीं रहती है। ग्राम भर्राकुण्डा के अश्वनी साहू बताते हैं उनके घर से हैंडपंप की दुरी बहुत थी, लेकिन जब से घर में नल लगा है तब से उनको बहुत राहत मिली है। गांव के सरपंच संतोष यादव ने बताया कि जल जीवन मिशन के माध्यम से हर घर तक पानी पहुंचने से ग्रामवासियों में हर्ष का माहौल है और ग्रामवासी बेहद खुश हैं।