ApnaCg @स्व.श्री रामखिलावन भार्गव की स्मृति में टिकारी चलो मैच आदर्श क्रिकेट टूर्नामेंट टूर्नामेंट टिकारी ( मस्तूरी ) प्रथम पुरस्कार 15551 रु द्वितीय पुरस्कार 8551 रु मेन ऑफ द सिरीज 1051 रु
रूपचंद्र राय/बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ – टाकेश्वर पाटले जिला सचिव कांग्रेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण राजेश्वर भार्गव सभापति जिला पंचायत बिलासपुर – मोनू यादव, सोनी पाटले, मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि – नागेन्द्र राय – ( अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी )टाकेश्वर पाटले ( जिला सचिव कांगेस कमेटी बिलासपुर ग्रामीण ) श्री देवारी लाल मरकाम ( सरपंच टिकारी ) राजेश्वर भार्गव ( सभापति जिला पंचायत बिलासपुर ) उदय भार्गव ( उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तूरी ) साकेश भार्गव ( उपसरपंच टिकारी ) राजकुमार अंचल ( प्रदेश अध्यक्ष ( अ.जा. ) ) दिलीप लहरिया ( पूर्व विधायक मस्तूरी ) लक्ष्मी टण्डन ( जनपद सदस्य ) शिवा जांगड़े , मोती टण्डन , गोपाल अंचल द्वारिका टण्डन , कृष्णकुमार टण्डन खिलाड़ीगढ़ : निखिल भार्गव , अंशुल भार्गव , स्वराज चंद्रसेन छतराम निर्णेजक , पंकज यादव , जितेश टण्डन राजा भार्गव , राकेश भार्गव , सत्यनारायण यादव वेंक्टेश ( बग्गा ) , मोनू यादव , लाला , सोनी पाटले सुरज टण्डन , सोनू भार्गव , बिरू पाटले , विकास पाटले विकास टण्डन , रूपेश , तरूण , नितेश , लोकेश अस्मित , दीपक , ब्रम्हजीत , मंजीत , राहूल एवं समस्त खिलाड़ीगढ़ टिकारी नियम व शर्ते 01. अंपायर का निर्णय सर्वमान्य होगा । 02. प्रत्येक मैच टेट्रॉन बॉल से खेला जाएगा । 03. प्रत्येक मैच 8-8 ओवर का खेला जाएगा । 04. केवल 33 टीमों को प्रवेश दिया जाएगा । 05. सभी खिलाड़ी एक ही गांव का होना चाहिए । साथ में आधार कार्ड साथ लावें । 06. खिलाड़ी के अपशब्द बोलने पर 10 रन काट दिया जाएगा । 07. खिलाड़ी को चोट लगने पर स्वयं जिम्मेदारी होगी । AT आकर्षक ईनाम : 01. प्रथम बॉल पर विकेट या छक्का मारने पर 31 रू . दिया जाएगा । 02 हैट्रीक छक्का मारने पर 51 रू . दिया जाएगा । 03. हैट्रीक चौका मारने पर 31 रू . दिया जाएगा । 04. हैट्रीक विकेट लेने पर 31 रू . दिया जाएगा । 05. प्रत्येक मैच में मेन ऑफ द मैच मेडल दिया जाएगा । 06. व्यक्तिगत 50 रन बनाने पर 51 रू . नगद दिया जाएगा । 07. व्यक्तिगत 100 रन बनाने पर 151 रू . नगद दिया जाएगा । 22/04/2022 को फाइनल मैच किया गया जिसमें प्रथम पुरस्कार राजकिशोर नगर बिलासपुर के टीम ने प्राप्त किया और द्वितीय इनाम ग्राम पंचायत टिकारी के टीम ने प्राप्त किया!