ApnaCg@राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर की जयंती के साथ उमरिया दादर में भारत जोड़ों पद यात्रा निकाली गई
मनमोहन सिंह राजपूत/खैरा@अपना छत्तीसगढ़ – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (ग्रामीण जोन) द्वारा ग्राम उमरियादादर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लालबहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई । साथ ही गांव में भारत जोड़ों पदयात्रा भी निकाली गई ।
इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण जोन ) के अध्यक्ष यासीन खान ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमेशा वंचितों और शोषितो की लड़ाई लड़ी । बड़ी से बड़ी लड़ाई सत्य और अहिंसा के बल पर कैसे जीती जाती है यह बात पूरी दुनियां को उन्होंने ही बतलाया । सभा को जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव कृष्णा साहू , श्री शैलेंद्र सिंह राजपूत , श्री जगन्नाथ आरमो, श्री संतोष साहू, श्री माधव (अटल जायसवाल) , श्री रामजी पैकरा , श्री गणेश पैकरा ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन मिथिलेश दास मानिकपुरी ने किया । कार्यक्रम के उपरांत पूरे गांव में भारत जोड़ों यात्रा निकाली गई ।
इस अवसर पर रतनपुर (ग्रामीण जोन) के समस्त वरिष्ठ कार्यकर्ता, जिला कांग्रेस कमेटी ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ,महिला कोंग्रेस, युवा कांग्रेस ,एनएसयूआई ,सेवा दल ,अनुसूचित जाति ,जनजाति, पिछड़ा वर्ग, किसान कोंग्रेस एवं पार्टी के समस्त अनुसांगिक संगठनों के समस्त पदाधिकारी ,जोन कमेटी, सेक्टर कमेटी एवं बुथ कमेटी से संपत सिंह , बिसाहू पैकरा , शिवकुमार , गुलाबपुरी , सत्यपाल पोर्ते , रामजी पोर्ते , श्रीमती सरस्वती पैकरा , रामकुमारी राज , सरस्वती बाई , गायत्री बाई , त्रिवेणी , कंचन पैकरा , साम कुंवर पैकरा , अवधि पैकरा , सुखमणि पैकरा , अहिल्या पैकरा , चंदा पैकरा , आशा पैकरा , दुलौरिन बाई , रामबकुमार पोर्ते , राजकुमार पटेल, चंद्रभान पैकरा , संता बाई , सविता बाई , राधा बाई , रामेश्वरी राज , रामशरण , अजय पोर्ते ,।रामायण , जोन सिंह आदि उपस्थित रहे ।