ApnaCg@देश का भविष्य है आज की युवा पीढ़ी : रत्नावली
हाईस्कूल बूचीपारा के वार्षिकोत्सव में बतौर प्रमुख अतिथि में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की सदस्य रत्नावली कौशल
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – आज की युवा पीढ़ी ही देश का भविष्य है,देश और राज्य को आप लोगों से काफी उम्मीदें हैं,इसलिए आप सभी कोई ऐसा कदम हरगिज न उठाएं, जिससे आपके परिवार, समाज, राज्य और देश को शर्मिंदा होना पड़े। उक्त उदगार अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन सदस्य एवं महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव रत्नावली कौशल ने शासकीय हाई स्कूल बूचीपारा के वार्षिकोत्सव में प्रमुख अतिथि की आसंदी से व्यक्त किए। स्कूल प्रांगण में पहुंचते ही विद्यार्थियों और शिक्षक – शिक्षिकाओं ने सुश्री कौशल का आत्मीय स्वागत किया,विद्या की देवी सरस्वती के चित्र की पूजा अर्चना कर रत्नावली कौशल ने वार्षिकोत्सव का शुभारंभ किया। हिन्द सेना महिला ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष रत्नावली कौशल ने छात्र – छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज आप सभी विद्यार्थी उम्र के जिस दौर से गुजर रहे हैं, वह बड़ा ही नाजुक दौर होता है। जो विद्यार्थी इस कठिन दौर में खुद को सम्हाल लेता है, वही कामयाब इंसान बन पाता है। रत्नावली कौशल ने कहा कि आप युवावस्था की दहलीज पर हैं, आप वास्तव में देश के भविष्य हैं। आगे चलकर आप में से कोई डॉक्टर बनेगा, कोई इंजीनियर बनेगा, कोई शिक्षक शिक्षिका बनेगा तो कोई सफल किसान बनकर देश की सेवा करेगा। आप सभी से आग्रह है कि फूंक फूंककर कदम रखें, नेक राह पर चलें। आपकी जरा सी भी चूक आपके करियर को चौपट कर सकती है, आपके परिवार की उम्मीदों को रौंद सकती है। परिवार, समाज, राज्य और देश को आपकी जरूरत है, आपसे सभी को बड़ी उम्मीदें हैं। बुरी संगत और बुरी आदतों से बचते हुए आगे बढ़ें। मेरी शुभकामनाएं सदैव आपके साथ रहेंगी। सुश्री कौशल ने कहा कि आप सभी में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। आप अपने टैलेंट को सामने रखकर करियर चुनें। जिस फील्ड में आपकी रूचि है, उसे ही अपने करियर के रूप में चुनें। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, एपीजे अब्दुल कलाम जैसी शख्सियतों से प्रेरणा लें और कोशिश करें कि उन्हीं की तरह आप लोग भी आदर्श स्थापित कर सकें। स्कूल के प्राचार्य नेम कुमार बंजारे, मिडिल स्कूल की प्रधान पाठिका हिमेश्वरी बंजारे, शिक्षक शिक्षिकाओं की प्रशंसा करते हुए रत्नावली कौशल ने कहा कि आप सभी के कुशल मार्गदर्शन में यहां के विद्यार्थी अनुशासन का अच्छा परिचय दे रहे हैं, जो सराहनीय है। विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्राचार्य श्री बंजारे व प्रधान पाठिका हिमेश्वरी बंजारे और गुरुजनों ने जिस मेहनत से तराशने का काम किया है, उस मेहनत को मैं नमन करती हूं। मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर इन विद्यार्थियों ने आप शिक्षक शिक्षिकाओं को वास्तविक गुरु दक्षिणा दे दी है, यह आप लोगों की सबसे बड़ी थाती है। रत्नावली कौशल ने स्कूल के प्राचार्य नेम कुमार बंजारे व प्रधान पाठिका हिमेश्वरी बंजारे से अपेक्षा की कि विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि ये बच्चे आगे चलकर देश के काम आ सकें। इस दौरान छात्र – छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नातिकाओं आदि का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही बटोरी। अजा विकास प्राधिकरण की सदस्य रत्नावली कौशल ने काफी देर तक स्कूल परिसर में मौजूद रहकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ़ उठाया और छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
बॉक्स मील के पत्थर साबित हो रहे हैं आत्मानंद स्कूल
अनुसूचित जाति कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रत्नावली कौशल ने छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में शैक्षणिक माहौल बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का विशेष उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने महति योजना चला रखी है। उच्च शिक्षा का सारा खर्च सरकार उठाती है। बच्चे इस अभिनव योजना का लाभ उठाएं। उन्होंने प्राथमिक स्तर से अंग्रेजी की पढ़ाई के लिए शासन द्वारा खोले जा रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल को शिक्षा जगत के लिए मील का पत्थर बताते कहा कि अब निजी महंगे स्कूलों पर निर्भरता कम होती जा रही है। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में स्तरीय शिक्षा दी जा रही है। छत्तीसगढ़ राज्य भी शिक्षा के क्षेत्र में नया आयाम गढ़ रहा है। समारोह में प्राचार्य नेम कुमार बंजारे, प्रधान पाठिका हिमेश्वरी बंजारे, शिक्षक राजेश खांडेकर, चंद्रप्रकाश धृतलहरे, अत्रिप्रताप ठाकुर, हरीश वैष्णव, राजेश यादव, श्रीमती अमरौतिन पात्रे, सुरेंद्र कोशले समेत सैकड़ों नागरिक और पालक उपस्थित थे।