ApnaCg @अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस – एसीसी ट्रस्ट द्वारा ग्राम गोड़ाडीह में संपन्न हुआ।
रूपचंद राय @मस्तूरी – ग्राम गोड़ाडीह में एसीसी ट्रस्ट के द्वारा अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, जिसमें महिलाओं का सम्मान किया गया और महिलाओं के लिए खेलकूद का कार्यक्रम किया गया जैसे:- कुर्सी दौड़, मेहंदी प्रतियागिता, फुग्ड़ी प्रतियोगिता, कराया गया।
महिलाओं के प्रोत्साहन के लिए बच्चों, किशोरी बालिकाओं, और महिलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य का आयोजन किया गया। स्व सहायता समूहों के द्वारा मशरूम उत्पादन एवं विक्रय किया जा रहा है, जिससे प्रत्येक स्व सहायता समूह को दस हजार से पन्द्रह हजार रूपये तक का आय प्राप्त हुआ। महिलाओं को जिसके लिए सम्मान दिया गया।
एसीसी ट्रस्ट के द्वारा सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। महिला सुरक्षा के लिए पचपेड़ी पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें – जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संतोष किरण यादव, जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती शीला दिनकर, ग्राम गोड़ाडीह सरपंच श्रीमती भुनेश्वरी जगदिस्वर यादव, ग्राम विद्याडिह टांगर सरपंच श्रीमती उषादेवी भार्गव , ग्राम भुरकुण्डा सरपंच श्रीमती ब्रम्हाणी भैना , जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि
अशोक दिनकर , , ग्राम पंचायत भुरकुण्डा सरपंच प्रतिनिधि रामप्रकाश भैना , ग्राम पंचायत लोहर्सी सरपंच प्रतिनिधि श्री रंजित भानु , पुलिस थाना पचपेड़ी से श्रीमती मिना राठौर , ग्रामिण बैंक चिल्हाटी मैनेजर श्रीमान प्रदिप प्रसाद , एनआरएल मस्तूरी से श्रीमति स्वरलता लकडा ADEO , यषवंत जांगड़े ADEO , सूरज मानिकपुरी ADEO , एसीसी माइनिंग हेड पी. पी. पाण्डेय , एसीसी जियोलाॅजिस्ट श्रीमति बितास्ता बैनर्जी , एसीसी माइनिंग मैनेजर संजय दिवान , एसीसी सीएसआर टिम एवं एसीसी माइनिंग काॅनट्रेक्टर सुषांत नायक उपस्थित रहें। कार्यक्रम के प्रारंभ में एसीसी के डीजीएम पीपी पाण्डेय द्वारा स्वागत भाषण में महिलाओं के विविध किरदारों का बखान किया गया , कविता एवं आध्यात्मिक उदाहरणों से महिलाओं की पारिवारिक एवं सामाजिक भूमिका की सराहना की गई , श्री पी पी पाण्डेय द्वारा खनन एवं प्रस्तावित सीमेंट प्लांट स्थित गावों में चलाए जा रहे एवं भावी योजनाओं की जानकारी दी गई जिससे क्षेत्र में महिलाओं द्वारा स्वरोजगार के माध्यम से आजीविका के साधन मोहिया कराया जा सके । कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न स्वसहायता समूहों के द्वारा एसीसी ट्रस्ट के प्रयासों की प्रसंशा की गई । कार्यक्रम में उपस्थित जिला पंचायत सदस्य श्रीमती किरण यादव द्वारा महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया एवं एसीसी ट्रस्ट द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के सफल आयोजन के लिए सराहना की गई । आसपास के गांव से करीब ३०० महिलाओं की कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी एवं उपस्तिथि रही । कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री प्रीति टंडन द्वारा किया गया ।