ApnaCg@हर घर फहरा तिरंगा, धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव (लोगों के देखा गया आजादी का अनूठा उत्साह)
जितेंद्र पाठक/लोरमी@अपना छत्तीसगढ़ – क्षेत्र में आजादी का अमृत महोत्सव जोश के साथ मनाया गया। सरकारी व निजी, संस्थानों के साथ-साथ पहली बार लोगों ने मिलकर चौक-चौराहे व अपने घरों में तिरंगा फहराया। आजादी का जोश सभी लोगों में देखने को मिला।
नगर के न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया, मुख्य अतिथि श्रीमती शकुंतला देवी ने मां सरस्वती, गांधीजी के समक्ष दीप प्रज्वलित करने के पश्चात ध्वजारोहण किया। रंग-बिरंगे गुब्बारे व तिरंगे से पूरे स्कूल प्रांगण को सजाया गया था। शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए, यहां बच्चों ने उत्साह पूर्वक देशभक्ति गीत गाया। छात्र रूपम जायसवाल ने अपने भाषण से सबका मन मोह लिया। बच्चों ने उत्साह के साथ तिरंगा झंडा फहराया, पूरा विद्यालय झंडों से सज गया था ।संस्था के संचालक राजेंद्र-नरेंद्र पाटकर ने अपने उद्बोधन में बच्चों को कहा कि अपने देश को विश्वगुरु बनाना है तथा अपने परिवार का मान सम्मान बढ़ाना है। संस्था के प्राचार्य लखबीर सिंह ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार तथा पालक उपस्थित रहे। सहायक शिक्षक फेडरेशन लोरमी के द्वारा रानीगांव स्थित अंग्रेजी मीडियम स्कूल के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहराया गया। इस दौरान फेडरेशन के अभिजीत तिवारी, राजेश्वर लुनिया, नीलेश दुबे, नरेंद्र राजपूत, ओम प्रकाश साहू, रामप्रसाद डिंडौरे सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। वहीं देवरहट भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में हर घर तिरँगा घर घर तिरंगा यात्रा हेतु रैली निकालकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी गई। इस दौरान मण्डल प्रभारी धनीराम यादव,कोमल गिरी गोस्वामी, गुरमीत सलूजा, दिनेश साहू , श्रीमती वर्षा सिंह ,श्रीमती रानू केशरवानी, रवि शर्मा ,विनय साहू ,डॉ रोहित साहू, वीरेंद्र गुप्ता,विश्वास दुबे , रामनिहोरा कश्यप सहित अन्य उपस्थित रहे। शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरिया में ग्रामीणों एवं बच्चों के द्वारा उत्साह के साथ तिरंगा लहराया गया। इस दौरान सरपंच हरिशंकर दास, तुलाराम यादव, मिडिल स्कूल प्रधानपाठक आर एस कंवर, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती लता डड़सेना, कृष्णा सोनी, राजेश कुंभकार, प्रेमलता मरकाम सहित अन्य मौजूद रहे। नगर के 50 बिस्तर अस्पताल में बीएमओ जी एस दाऊ की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। इसी तरह जनपद पंचायत, बीआरसी भवन, नगर पंचायत, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, थाना परिसर, वन विभाग, बाल विकास कार्यालय, सारधा स्थित उद्यानिकी विभाग सहित अन्य शासकीय कार्यों में उत्साह के साथ तिरंगा फहराया गया। इस स्वतंत्रता दिवस पर लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिला।