ApnaCg @त्रिलोक कोशले कार्यकारी जिलाध्यक्ष मुख्य संगठन सतनामी समाज व विधिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील लहरे बने
जियेंद्र पाठक @लोरमी – सतनामी समाज छत्तीसगढ़ विधिक प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सनातन मेरसा के अनुशंसा से प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजाराम बनर्जी के अनुमोदन पर सुनील लहरे को लीगल सेल जिलाध्यक्ष मुंगेली एवं त्रिलोक कोसले को कार्यकारी जिलाध्यक्ष मुख्य संगठन मुंगेली बनाए जाने पर बहुत बहुत बधाई शुभकामनाएं। दोनो युवा लगातार समाज के हर कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेते हैं इनके द्वारा लगातार समाज हित के लिए एक से बढ़कर एक रचनात्मक कार्य करते आ रहे है। इनके सभी गतिविधियों को देखते हुए सतनामी समाज ने दोनो को नवीन ज़िम्मेदारी दी है। इनके नियुक्ति पर नरेश पाटले सुखनंदन घुमसरे, बी.सिंह नवरंग, घनश्याम जोशी, रामशरण खांडेकर, लुकचंद घृतलहरे, डी.एल.भास्कर, राजा मिरी सम्भाग अध्यक्ष, अनिल प्रबल, दिनेश गौरहा, अरुण कश्यप, रवि शर्मा, संजय त्रिपाठी, अन्नू मलिक चतुर्वेदी युवा जिलाध्यक्ष, खुमान भास्कर, रवि घिरी, बजरंग बंजारा,अमित बंजारे, ज्योतिष कोशले, सतीश पात्रे, राज पाटले, छबिलाल, पवन बंजारे, धर्मेंद्र घृतलहरे, सोनी बंजारा, सोमनाथ बंजारे, मोहन चेलक, गोपाल बांधे, सुरेंद्र नवरंग, राजेश मीरे, प्रकाश वैष्णव, आकाश वैष्णव, शशांक वैष्णव विश्वजीत कोशले एवं समस्त मुंगेली जिला टीम ने इस नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई व शुभकामनाएं सन्देश प्रेषित किया है।