ApnaCg @प्रदेश कांग्रेस की बैठक में त्रिलोक श्रीवास हुए शामिल
नेवसा – प्रदेश कांग्रेस की बैठक में प्रदेश निर्वाचन अधिकारियों से किया सौजन्य भेंट कांग्रेस के विधानसभा सदस्यता प्रभारी, जिला अध्यक्षों एवं प्रदेश के मोर्चा संगठनों के प्रमुखों की बैठक आज रायपुर स्थित राजीव गांधी कांग्रेस भवन में रखी गई, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश के संगठन चुनाव के अधिकारी हुसैन दलवाई साहब पूर्व राज्यसभा सांसद, एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रकाश सोनवाने, प्रदेश के प्रभारी डॉ चंदन यादव एवं सप्तगिरि उल्का,सांसद ,प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ, इसमें सदस्यता अभियान के विषय में चर्चा हुआ, साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि अप्रैल माह से कांग्रेस के संगठन चुनाव आने वाले नवंबर 2022 तक चलेंगे, ब्लॉक अध्यक्षों से लेकर जिला अध्यक्ष और प्रदेश प्रतिनिधि राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन संपन्न होंगे ,इस अवसर पर बिलासपुर जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, प्रभारी, लोरमी विधानसभा, मार्गदर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर पालिका निगम बिलासपुर भी उपस्थित हुए, एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री से मार्गदर्शन प्राप्त किया, एवं प्रदेश निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारियों से सौजन्य भेंट किया, इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला, एवं प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला भी मौजूद थे, त्रिलोक श्रीवास के साथ बिलासपुर के कांग्रेस नेता राजेशसिंह गोंड, पंडित जितेंद्र शर्मा जित्तू,कौशल श्रीवास्तव,महेश मिश्र ,गणेश वर्मा,मोहसिन खान,राहुल सिंह,राकेश चौहान,पार्थ पोर्ते, उपस्थित थे।