ApnaCg@त्रिलोक श्रीवास ने किया गृह मंत्री से भेंट
रुपचंद राय
बिलासपुर@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – त्रिलोक श्रीवास ने किया गृह मंत्री से भेंट, जिले के लोकप्रिय कांग्रेस नेता श्री त्रिलोक श्रीवास,मार्गदर्शक,जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक, पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर ने आज रायपुर में प्रदेश के गृह, लोक निर्माण, धर्मस्व मंत्री, ताम्रध्वज साहू से भेंट कर बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न जनसमस्याओं. के निराकरण हेतु चर्चा किया,इस अवसर पर बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय भी उपस्थित थे,. त्रिलोक के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री पंडित महेश मिश्रा पंडित जितेंद्र शर्मा गणेश वर्मा पार्थ कुमार मौजूद थे।