ApnaCg@शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली विधानसभा के अंतर्गत नगर मुंगेली में तुहर कांग्रेस तुहर द्वार जन समस्या निवारण यात्रा 2022
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – जिला/शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा के द्वारा जन समस्या निवारण यात्रा में नगर के जवाहर वार्ड काली माई वार्ड मोहम्मद बशीर खान वार्ड महाराणा प्रताप वार्ड बिनोवा भावे वार्ड दिनांक 25/5 2022 दिन बुधवार समय 5:00 स्थान रामायण चौक काली मंदिर के पास 5 वार्डो को लेकर तुंहर कांग्रेस तुंहर द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आवेदन प्राप्त हुए ।बिजली पानी की समस्या आवास बाइक चोरी की अटल आवास , रोड नाली बिजली की समस्या निराश्रित राशन कार्ड अनेक आवेदन प्राप्त हुए जिसे संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर उक्त समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा । हमारे किसान पुत्र यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा द्वारा जन समस्या निवारण यात्रा पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है जिससे लोगों की हर बड़ी छोटी समस्याओं का तत्काल निराकरण अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है कांग्रेस सरकार हमेशा से अपने कार्य के प्रति एवं जनता के प्रति निष्ठावान रही है और जो वादा करती है उससे अवश्य पूरा करती है जैसे चाहे धान बोनस की बात हो या पेशन लागू करने की बात हो गोधन योजना ऐसे कई बहुत सारे बड़े छोटे योजनाओं को सुचारू रूप से जनता के हित में पूरे प्रदेश में चला रहे हैं ।ताकि जनता को कोई भी प्रकार की परेशानी ना हो और वहां खुशहाल जीवन यापन कर सके। जिसमें निम्नलिखित पदाधिकारी हेमेंद्र गोस्वामी नगर पालिका अध्यक्ष आत्मा सिंह शहर अध्यक्ष स्वतन्त्र मिश्रा दिलीप बंजारे रूप लाल कोसरे मुंगेली नगर प्रभारी सोम वर्मा जिला उपाध्यक्ष मंजू शर्मा जिला महामंत्री संजय यादव कौशल सिंह रत्नावली कौशल ललिता सोनी राहुल कुर्रे पार्षद संजय सिंह ठाकुर ,आरिफ खान श्री निवास ठाकूर पार्षद मनोज सोनकर सुनील नार्गव आरिफ खान दिलीप सोनी अनीता विश्वकर्मा राजा मनिक परवेज अख्तर सूरज यादव अश्विन राय राजेंद्र यादव नौसाद खान शिवम जयसवाल वैभव ताम्रकार सुदामा देवांगन राजेंद्र यादव एवं समस्त वार्ड वासी उपस्थित रहे।