ApnaCg@मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने के फिराक में घूमते दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपी –
- दुर्गेश गेरे पिता गनेश गेरे उम्र 20 साल साकिन अमने थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
- अमरदास बंजारे उर्फ डमरु पिता संतोष कुमार बंजारे उम्र 21 साल साकिन अमने थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.)
जब्ती – एक लाल रंग का हीरो होंडा पैशन प्लस बिना नंबर का
विवरण – सात अक्टूबर को कोटा पुलिस को सूचना मिला की एक लाल रंग के पैशन प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर में 02 व्यक्ति बैठकर बेचने के फिराक में घूम रहे हैं सूचना पर तत्काल कोटा थाना प्रभारी द्वारा पुलिस टीम भेजकर ग्राम अमने में घेराबंदी किया जहां मुखबीर के निशानदेही पर एक लाल रंग के पैशन प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर में दो व्यक्ति 01. दुर्गेश गेरे 02. अमर दास घूमते मिला। जिसे उक्त मोटरसाइकिल के संबंध में पूछताछ किया गया। वाहन का कागजात नहीं होना एवं मोटरसाइकिल के संबंध में गोलमोल जवाब देने पर चोरी करने की पूर्ण अंदेशा पर आरोपीयो के कब्जे से लाल रंग की पैशन प्लस मोटरसाइकिल बिना नंबर का जिसका चेचिस नंबर 07L05C49305 तथा इंजन नंबर 07L05M56783 है कीमती करीबन ₹15000 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं दोनों आरोपीगण 01. दुर्गेश गेरे पिता गनेश गेरे उम्र 20 साल साकिन अमने 02. अमरदास बंजारे उर्फ डमरु पिता संतोष कुमार बंजारे उम्र 21 साल साकिनान अमने थाना कोटा जिला बिलासपुर (छ.ग.) को गिरफ्तार कर विधिवत् कार्यवाही किया गया है।