ApnaCg@संस्कार पब्लिक स्कूल कोलिहा मुंगेली से दो बच्चो का नवोदय में हुआ चयन
गजेंद्र जायसवाल/मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है।,जिसमे संस्कार पब्लिक स्कूल कोलिहा से इस वर्ष भी दो बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय मुंगेली के लिए हुआ है संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर/प्रिंसिपल आश्रित सिंह ने बताया की मनीषा साहू, और प्रियांशु निर्मलकर का चयन नवोदय विद्यालय मुंगेली के लिए हुआ है गौरतलब है कि संस्कार पब्लिक स्कूल कोलिहा से लगातार यह तीसरा वर्ष है बच्चो का चयन जेएनवी के लिए हुआ है स्कूल के प्रिंसिपल ने इस उपलब्धि के लिए सूर्यकांत का कुशल मार्गदर्शन एवम सहयोग बताया है।