ApnaCg@शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर दो पंचायत सचिव निलंबित
गौरेला पेंड्रा मरवाही@अपना छत्तीसगढ़ – शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत बेलपत और ग्राम पंचायत डूगरा के पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला द्वारा परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) को प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जयलाल पैकरा सचिव ग्राम पंचायत बेलपत द्वारा लगातार पंचायत की महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही किये जाने के कारण एवं समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने तथा ग्राम पंचायत की जानकारी उपलब्ध न होने तथा पंचायत बेलपत में कार्य प्रगति नही होने के कारण जयलाल पैकरा सचिव ग्राम पंचायत बेलपत जनपद पंचायत गौरेला छत्तीसगढ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 (1) (तीन) के विपरित होने से पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में जयलाल पैकरा का मुख्यालय जनपद पंचायत गौरेला निर्धारित किया गया है तथा जयलाल पैकरा सचिव ग्राम पंचायत बेलपत को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत बेलपत के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार शैलेन्द्र आयाम सचिव ग्राम पंचायत डाहीबहरा को दिये जाने हेतु आदेशित किया गया है।
इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला द्वारा परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) को प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर रविचंद कवर सचिव ग्राम पंचायत डूंगरा जनपद पंचायत गौरेला द्वारा अनाधिकृत रूप से विगत 01 वर्ष से अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय कार्य अत्यधिक प्रभावित होने के कारण रविचंद कंवर सचिव ग्राम पंचायत डूंगरा जनपद पंचायत गौरेला को छत्तीसगढ पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3 (1) (तीन) के विपरित होने से पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 के नियम 4 के अधीन प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए निलंबित किया गया है । निलंबन अवधि में रविचंद कंवर सचिव ग्राम पंचायत डूंगरा का मुख्यालय जनपद पंचायत गौरेला निर्धारित किया गया है तथा रविचंद कवर सचिव ग्राम पंचायत डूंगरा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। ग्राम पंचायत डूंगरा के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार महेश यादव सचिव ग्राम पंचायत टीकरखुर्द को दिये जाने हेतु आदेशित किया गया है।