ApnaCg @श्री राधा कृष्ण यदुवंषी उत्थान क्षेत्रिय समिति के तत्वाधान में सेतगंगा धाम में मंगलवार को राउत नाच महोत्सव सम्पन्न हुआ जिसमें पाॅच नर्तक दल शामिल हुए
मुंगेली/सेतगंगा – श्री राधा कृष्ण यदुवंषी उत्थान क्षेत्रिय समिति के तत्वाधान में सेतगंगा धाम में मंगलवार को राउत नाच महोत्सव सम्पन्न हुआ जिसमें पाॅच नर्तक दल शामिल हुए। इस आयोजन को यादव समाज के द्वारा किया गया था। प्राचीन श्री रामजानकी मंदिर प्रांगण डफली, निषान मोहरी की थाप के बीच तुलसी कबीर के दोहे के साथ नर्तक दल के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्षन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंगेली विधानसभा विधायक पून्नूलाल मोहले जी थें। कार्यक्रम को अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सर्व यावद समाज मुंगेली नरेष यादव ने की। विषिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक कार्यालय प्रभारी मुंगेली कोटुमल लालवानी, अनु.जाति जिला अध्यक्ष षिव बंजारा, जिला पंचायत सदस्य मानिकलाल सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमति श्रीमति रजनी सोनवानी महामाया सेवा समिति सेतगंगा, सचिव केषव सिंह परिहार, सरपंच सेतगंगा जय देवांगन, श्रीरामजानकी मंदिर सेतगंगा महंत राधेष्याम दास, उपसरपंच निरंजन टोण्डर, सेमरकोना ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि हीरा सिंह कष्यप, अधीन मोहले, नरेन्द्र जासयवाल, उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की षुरूआत भगवान श्री कृष्ण की छायाप्रति पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ की गयी। निर्णायक मंडल के सदस्यों ने सभा को संबोधित करते हुए श्री सोनवानी ने बताया कि छ.ग. में राउतनाचा महोत्सव एक परंपरा रूप से मनायी जाती है। यदुवंषी राउत नाच महोत्सव के पीछे कुछ मान्यताये है। जिसमें राउत नाच महोत्सव को लेकर कई बाते बतायी गई है। एक बात यह है कि जब देव उठनी के बाद फसल कटता है तब उसके बाद यदुवंषी खुष होकर अच्छे फसल के लिए भगवान को अभार व्यक्त करते है और आने वाले साल में उन्हे धन्य धान्य का आर्षिवाद दे यह कामना करते है। सभा को मुख्य अतिथि पुन्नुलाल मोहले , श्री पाठक जी, महंत राधेष्यामदास जी ने भी संबोधित किये। मंच का संचालन देवी षंकर यादव ने कि । प्रथम ईनाम सोनपुरी (5200 रू.), द्वितिय ईनाम फंदवानी (5100 रू.), तृतीय ईनाम पंडोतरा(4200 रू.), चतुर्थ ईनाम सेतगंगा (4000 रू.) एवं पंचम ईनाम माराडबरी (3100 रू.) प्रदत्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष रामकुमार यादव, उपाध्यक्ष नंदराम यादव, संरक्षक जलेष यादव, कोषाध्यक्ष इंदरमन यादव, पंचराम यादव, संतराम यादव, रवि यादव, मन्नु यादव, श्याम यादव, पंचु यादव जुटे रहे।