ApnaCg @भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के तत्वावधान में 26जनवरी की सुबह नि:शुल्क चिकित्सा कैंप और हुई एक शाम शहीदों के नाम… कोरोना वारियरों को कोरोना योद्धा सम्मान दिया गया
गणेश तिवारी @कांकेर – राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक राष्ट्रीय सचिव मीडिया प्रभारी एवं प्रवक्ता गणेश तिवारी (आयोजक समिति के अध्यक्ष)ने प्रेस को बताया कि, 26 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल के निर्देशन में इंटक के तत्वावधान में पुराना कम्युनिटी हॉल कांकेर में नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पिता नंदकुमार बघेल जी को रखा गया था लेकिन उनको कुछ दिनों पहले कोरोना पाज़िटिव होने के कारण उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में संजय चंद्राकर (प्रदेश अध्यक्ष मतदाता जागृति मंच) को भेजे थे, चंद्राकर जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सभा को संबोधित किया, निशुल्क चिकित्सा कैंप में कोमलदेव जिला चिकित्सालय एवं सिद्धांत हास्पिटल के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों,:-डॉ.मनीश जैन एम.डी.(मैडिसीन)डॉ.एम.नागेश्वर राव,एम.बी.बी.एस(जी.एम.सी.हैदराबाद) डी.एन.बी. जनरल मेडिसिन,(सी.सी.एम.एच.दुर्ग), डॉ.सुशांत चोपड़ा (डेंटल सर्जन), डॉ.कमल नारायण गुप्ता (MBBS(PUNE), DIP IN CHEST AND Government madical collage of Kolkata, Gold medalist), डॉ.आर.एन. तांबोली एवं उनके टीम द्वारा अलग अलग उपचार सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जिसमें एलोपैथी चिकित्सा, होम्योपैथिक चिकित्सा, और आयुर्वेदिक चिकित्सा द्वारा मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया, कैंप में कोविड 19 के गाइडलाइन की पूरी तरह पालन किया गया ,हाल में किसी प्रकार की अधिक संख्या भीड़ इकट्ठा होने नहीं दिया गया ,आयोजक समिति द्वारा मरीजों की पंजियन पूर्व से करके फोन द्वारा बुलाया जाता रहा।
जिससे किसी प्रकार भगदड़ नहीं हुई और अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने इसका लाभ उठाया, साथ ही शाम 7:00बजे से जिले भर के कोरोना योद्धाओं को सम्मान प्रदान किया गया। शाम 7:00 बजे से पुराना कम्युनिटी हॉल में जो मैदान में एक शाम शहीदों के नाम आर्केस्ट्रा(आर्केस्ट्रा गेलार्ड ग्रुप) का आयोजन किया गया जिसमें आर्केस्ट्रा ग्रुप के द्वारा देश भक्ति गीत और छत्तीसगढ़ी गानों की प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नंदकुमार बघेल (राष्ट्रीय मतदाता जागृति मंच एवं कल्याण संस्था, राष्ट्रीयअध्यक्ष) के प्रतिनिधि संजय चंद्राकर जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई अतिविशिष्ट अतिथि- संजय मंशानी ( वरिष्ठ पत्रकार एवं समाज सेवक), डॉ लक्ष्मीचंद लालवानी (पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका कांकेर), अजय पप्पू मोटवानी (अध्यक्ष जन सहयोग समाज सेवी संस्था), डॉ.प्रदीप क्लाडियस,(वरिष्ठ चिकित्सक), डॉ.एल.सी.लालवानी, अजय पप्पू मोटवानी, रिहाना तबस्सुम (जिला कोर्डिनेटर यूनिसेफ ), रिना लारिया ( D.C.P.Oमहिला बाल विकास), प्रेमलता मसीह (सामाज सेविका), बुलबुल वैद्य (अध्यक्ष संचालिका वृद्धाश्रम),हेसिया राम नागवंशी, आदि वीआईपी अतिथियों की उपस्थिति में कोरोना योद्धाओं को सम्मान प्रदान किया गया सम्मान में पुष्पहार,शाल, मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, डॉ.मिथलेश साहू, डॉ. प्रीति, (पैरामेडिकल ऑफिसर जिला चिकित्सालय कांकेर), पप्पू मोटवानी के टीम , धर्मेंद्र देव, जितेंद्र प्रताप देव, चरण यादव, सदानंद साहू, हेमंत साहू, प्रमोद जी ठाकुर, करण नेताम, घनश्याम मोटवानी ,विकास चौरसिया ,चंदू शेखर देव, शैलेश तिवारी, दिनेश मोटवानी ,आकाश चौरसिया, अशोक कुमार नाग, प्रोफेसर अजय कुमार पटेल, अशोक कुमार नाग,रवि ठाकुर (लैब टेक्निशियन) , डॉ अरुण कुमार साहू कुल 185 कोरोना वारियर्स को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक समिति के अध्यक्ष गणेश तिवारी ने अपने भाषण में कहा कि मैं पार्टी के प्रति पूरा समर्पित हूं, और मैं संगठन को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास करते रहता हूं, लेकिन पार्टी के लोगों में ही एकरुपता नहीं दिखाई दे रहा है , मैं भाईचारा की भावना से सबको आमंत्रित किया था लेकिन कुछ पार्टी के नेताओं ने इस सम्मान कार्यक्रम को तवज्जो नहीं दिया मुझे इस बात का कोई दुःख नहीं है दुःख इस बात बात का है कि हमारे बीच हमारे वरिष्ठ नेता डॉ.एल.सी.लालवानी जी जैसे नेता जो पूरी जिंदगी पार्टी के लिए लगा दिया लेकिन अब तक लालवानी जी को पद सम्मान नहीं दिया जा रहा है , डॉ.एल सी लालवानी जी को पार्टी द्वारा पद देकर सम्मानित किया जाना चाहिए और भी वरिष्ठ नेता गण है कांकेर जिले में जिन्होंने पार्टी के अपना खुनपसीना एक कर सींचा है, उनके समर्पण को सम्मानित करना चाहिए , उपाध्यक्ष जनार्दन साहू, सचिव मुकेश शर्मा, एवं कार्यकर्ताओं ने सहयोग कर कार्यक्रम संपन्न करने में अमूल्य योगदान दिया। आयोजक समिति की इस अथक प्रयास को आम जनता लाभान्वित दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया ।