ApnaCg@सघन टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 12 हजार 809 लोगों को लगाया गया कोविड-19 का टीका
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज़ – कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर जिले में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु सघन टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज जिले में 12 हजार 809 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि सघन टीकाकरण अभियान के तहत विकासखण्ड मुंगेली में 04 हजार 700, विकासखण्ड पथरिया में 04 हजार 49 तथा विकासखण्ड लोरमी में 04 हजार 60 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। उन्होने बताया कि शासन की निर्देशानुसार 18 वर्ष से 59 वर्ष वालों को कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र में निःशुल्क बूस्टर डोज भी लगाया जा रहा है। इसके लिए दूसरे डोज के 06 माह पूर्ण होना आवश्यक है। कोई भी 18 वर्ष से 59 वर्ष के व्यक्ति नजदीकी टीकाकरण केन्द्र पहुंचकर कोविड-19 का निःशुल्क बूस्टर डोज लगवा सकते हैं।