ApnaCg@मुंगेली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में नयाब तहसीलदार उमाकांत जयसवाल के खिलाफ कलेक्टर परिषद में शिकायत किया गया।
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ न्यूज – मुंगेली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में नयाब तहसीलदार उमाकांत जयसवाल के खिलाफ कलेक्टर परिषद में शिकायत दर्ज की है। शिकायत में बताया गया है कि मुंगेली नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने अपने निजी लाभ के लिए एक गरीब किसान को लगातार परेशान कर रहा है और किसान के कार्य को बाधित कर रखा है और जेल भेज देने की धमकी देता रहा है। दरअसल पूरा मामला ग्राम विचारपुर थाना फस्टरपुर का है जहां किसान संत कुमार अंचल अपने नामांतरण तबादले के लिए मुंगेली जिले के नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल को 4 मार्च को आवेदन प्रस्तुत किया था जिसके बाद नायब तहसीलदार द्वारा कार्य ना किए जाने पर लगाता तहसीलों कार्यालय के चक्कर काट पड़ रहा था। तहसीलदार से कार्य जल्दी करने का आग्रह करने पर नायब तहसीलदार उमाकांत के द्वारा उसे धमकाते हुए कहा कि ‘मैं तेरा ठेका लिया हूं क्या बे तुझे जेल भेज दूंगा’ इस तरीके से अव्यवहारिक तरीके से पेश आए। जिसके विरोध में मुंगेली कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया के नेतृत्व में जिला कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह को ज्ञापन दिया गया और इसे 7 दिन के भीतर हटाने के लिए कहा गया। मुंगेली यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजेश छैदईया ने बताया कि लगातार मुंगेली के नयाब तहसीलदार उमाकांत जयसवाल का ऐसा व्यवहार किसानों के साथ पेश आता रहा है जिससे यह सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं जो बिल्कुल भी बर्दाश्त योग्य नहीं होगा यदि नायब तहसीलदार को 7 दिन के भीतर नहीं हटाया गया तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगी। ज्ञापन देने के दौरान नानू ठाकुर,पोखराज बंजारा, योगेश्वर,इंद्रजीत सिंह कुर्रे,आयुष सिंह श्रीनेत, रवि, व अन्य साथी मौजूद रहे।