ApnaCg @पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की वैक्सीन पिलाई गई
जितेंद्र पाठक @लोरमी – विकास खण्ड लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में की नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंकिता रवि शुक्ला ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान 2022 की शुरूआत की । खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी एस दाऊ ने बताया कि लोरमी ब्लॉक की कुल जनसंख्या 359604 है जिसमे से 0 से 5 वर्ष के बच्चे सर्वे के अनुसार लगभग 50,019 है, इसके लिए कुल 315 दल, 58 सुपरवाइजर व 3 मोबाईल व ट्रांजिट टीम कार्य कर रहे हैं, साथ ही स्काउट मास्टर एवं शिक्षक अमित गुप्ता के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा भी बस स्टेंड में अभियान में सक्रिय सहयोग दिया गया।
प्रथम दिवस 45960 बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक दी गई, 28 फरवरी व 1 मार्च को बचे हुए बच्चों को घर घर जाकर वैक्सीन पिलाई जायेगी, ज्ञात हो कि भारत 2011 में विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित हो चुका है किंतु भारत की सीमा से लगे देश जैसे पाकिस्तान व अफगानिस्तान अभी पोलियो मुक्त नही हुए हैं इसलिए ऐतिहात के तौर पर आने वाले कुछ वर्षों तक भारत मे पल्स पोलियो अभियान चलाया जाता रहेगा।इस अवसर पर खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ जी एस दाऊ, चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र पैकरा, बी पी एम शैलेंद्र पाण्डेय, सुपरवाइजर जे सिन्द्राम, डी डी बंजारे एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे ।
स्काउट गाइड द्वारा पिलाया गया पोलियो ड्राफ्ट
लोरमी के स्काउट मास्टर एवं शिक्षक अमित गुप्ता के नेतृत्व में स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा भी बस स्टेंड, टैक्सी स्टैंड में यात्रा कर रहे 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्राफ्ट पिलाया गया, स्काउट परिवार के कार्य काफी सरहानीय रहा इस कार्य मे स्काउट के छात्र छत्राये सुबह से शाम तक ड्यूटी पर तैनात रहे।