ApnaCg @गांव गरीब की सुध लेने वाली भुपेश सरकार के राज में बीमारी से जल्दी मुक्ति मिलेगी : ग्वाल दास अनन्त,अध्यक्ष-नगर पंचायत पथरिया
पथरिया @अपना छत्तीसगढ़ – मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की बस पथरिया आकर इलाज कर रही है इस अवसर पर नगर पंचायत पथरिया के अध्यक्ष ग्वाल दास अनन्त ने शुभारंभ किया और योजना की जानकारी देते हुए बताया कि स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श, जाॅच, उपचार एवं दवाईयाॅ उपलब्ध कराना हैं। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को व्यक्तिगत चर्चा एवं अन्य माध्यम से परिवार नियोजन के उपाय को बताना एवं परिवार नियोजन के संसाधनों को उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं को निःशुल्क ए.एन.सी./पी.एन.सी., जाॅच उपलब्ध कराना है। स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान गंभीर बीमारियों का पता चलने पर जिला चिकित्सालय/उच्च स्वास्थ्य केन्द्रों में रिफर करना है।
स्लम क्षेत्र में स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान करना तथा उनके रोकथाम के उपायो की जानकारी प्रदान करना है। साफ सफाई, पीने योग्य पानी की उपलब्धता, रोग वाहकों पर नियंत्रण एवं अन्य लोक स्वास्थ्य संबंधी गतिविधियों के लिए नगर निगम अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं के साथ समन्वय/अभिसरण विकसित करना। शहरी स्लम क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की कमी होती है अतः उनमे रहने वालो के स्वास्थ्य में इसका असर परीलक्षित होता हैं उनके स्वाास्थ्य स्तर में सुधार के लिए मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत चलित चिकित्सा दल का गठन कर स्लम में स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष शीतला द्विवेदी, सभापति संपत जायसवाल, सभापति धर्मेंद्र श्रीवास, पार्षद प्रतिनिधि सलमान खान , गिरजेश दिवाकर, प्रमोद वीके, लल्ली मनोज निषाद, एल्डरमैन तुलसीराम सोनवानी, संतोष पाली, अनीता सुखराम मरकाम सहित योजना के डॉक्टर व स्टाफ सहित नगर वासी उपस्थित रहे।