ApnaCg @कार्य विस्तारक योजना के अंतर्गत मुंगेली ग्राम ठकुरीकापा शक्ति केंद्र में सामिल हुई – शीलू साहू
मुंगेली@अपना छत्तीसगढ़ – ग्राम पंचायत ठकुरीकापा में शक्ति केंद्र कार्य विस्तारक के रूप में जिला पंचायत सदस्य शीलू साहू शामिल हुई। वही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर कार्य विस्तारक कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए रूपरेखा तैयार की गई।
जिसमें मुख्य रूप से लक्ष्मी ठाकुर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा ,राकेश बैस पूर्व मण्डल महामंत्री, सरपंच टिकेश्वर,विजय दीवान, नर्सिंग सोनकर, माधव प्रसाद, गोकूल प्रसाद सोनकर, पुरुषोत्तम साहू पूर्व इकाई अध्यक्ष, अहिल्या साहू, पुष्पांजलि पटेल, ललिता, राजेश्वरी पटेल, गौरी साहु, हेमंत पटेल, शक्ति केंद्र प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र सहसंयोजक, सोशल मीडिया प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, महिला समूह की बहने, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।