ApnaCg @लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर वन मंत्री से मिला संघ के प्रतिनिधि मण्डल
देवांशु जायसवाल @मुंगेली/लोरमी – लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर वन मंत्री से मिला संघ के प्रतिनिधि मण्डल वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग अचानकमार टाइगर रिज़र्व लोरमी एवं वन मण्डल मुंगेली जिला मुंगेली अंतगर्त कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का लंबित वेतन भुगतान शीघ्र प्रदाय किये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को संघ के जिलाध्यक्ष मुंगेली सुरेश कुमार चेचाम के नेतृत्व में संघ प्रतिनिधि मण्डल द्धारा श्रीमान मोहम्मद अकबर मा. वन मंत्री छ. ग. शासन से मुलाकत कर ज्ञापन सौपा गया मा. वनमंत्री महोदय के द्वारा संघ के प्रतिनिधि मण्डल के समक्ष श्रीमान राकेश चतुर्वेदी प्रधान मुख्य वन संरक्षक महोदय को बुलाकर तत्काल लंबित वेतन के भुगतान कर पालन पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया । संघ प्रतिनिधि मण्डल में सुरेश कुमार चेचाम जिलाध्यक्ष मुंगेली, पोषण ध्रुव,नरेन्द्र डड़सेना, सरोज साहू,लक्ष्मण एवं अन्य साथीगण मौजूद रहे।