ApnaCg@ग्राम गोबरी पाट के चौक में लगे एटीएम में अज्ञात चोरों ने की तोड़ फोड़/देखिए वीडियो?
कोटा@अपना छत्तीसगढ़ – कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोबरीपाट में लगे हिताची एटीएम में बीते रात्रि रविवार को अज्ञात चोरों के द्वारा एटीएम में सबल मारकर की तोड़फोड़ वही एटीएम मशीन से रुपए निकालने की कोशिश की गई है।लेकिन एटीएम मशीन से रुपये नही निकाल पाए।
इस मामले की सूचना कोटा थाना प्रभारी दिनेश कुमार चंद्रा को आज सोमवार की सुबह सूचना दी गई और पुलिस टीम मौके पर घटना स्थल पहुँचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही हैं,एटीएम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को अज्ञात चोर के द्वारा तोड़कर ले गई,एटीएम मशीन के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात चोर हुए कैद,कोटा पुलिस अज्ञात चोर की तलाश में जुट गई है।जल्द ही चोर को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।