ApnaCg @नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को उरगा पुलिस ने किया गिरफ्तार घटना के बाद से चल रहा था फरार
कोरबा@अपना छत्तीसगढ़ – महिलाओं और बच्चों पर हो रहे अत्याचार घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गंभीर व संगीन मामलों में गंभीरता से लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने निर्देश जारी किए हैं जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के मार्गदर्शन में थाना उरगा निरीक्षक राजेश जांगड़े के द्वारा थाना उरगा में अपराध क्रमांक 227 /22 धारा 363 भा द वि विवेचना में पीड़िता नाबालिक बालिका का पता तलाश लगातार करने पर मुखबिर से सूचना मिली की पीड़िता नाबालिक को आरोपी आकाश यादव पिता मनोज यादव उम्र 19 वर्ष ग्राम सिलिया डी थाना लवन के द्वारा बहला-फुसलाकर अपनी सकुनत में रखा है मुखबीर से सूचना मिलते ही थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगड़े द्वारा टीम गठित कर प्रधान आरक्षक अवधेश यादव आरक्षक रोशन को तत्काल रवाना किया गया जिनके द्वारा पीड़िता को सकुशल बरामद कर एवं आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है उक्त मामले में उरगा टीआई राजेश जांगड़े प्रधान आरक्षक अवधेश यादव आरक्षक प्रमोशन पांडे की मुख्य भूमिका रही है