ApnaCg @मुंगेली जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु टीकाकरण अभियान जारी
अब तक 7 लाख 45 हजार 188 लोगों ने लगवाया कोविड-19 का टीका
मुंगेली – कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में कोविड-19 सुरक्षा कवच के लिए संचालित टीकाकरण के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह है। टीकाकरण के प्रति पात्रता रखने वाले महिलाएं, पुरूष, युवा, बुजुर्ग एवं बच्चे स्वप्रेरणा से चिन्हांकित टीकाकरण केंद्रों में पहुॅचकर निःशुल्क टीका लगवा रहे हंै। इसी तारतम्य में अब तक 7 लाख 45 हजार 188 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाकर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 18 वर्ष व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 4 लाख 80 हजार 557 नागरिकों ने प्रथम डोज का तथा 2 लाख 23 हजार 349 नागरिकों का द्वितीय डोज का टीका लगवाया। इसी तरह 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों ने भी टीकाकरण अभियान को गंभीरता से लिया और अब तक 36 हजार 286 बच्चों ने टीका लगवाकर स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा का परिचय दिया। इसी तारतम्य में ऐसे व्यक्ति जिन्हंे कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाये 09 महिने पूरे हो चुके हैं। ऐसे व्यक्ति भी बूस्टर डोज (प्रिकाॅशन डोज) का टीका लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं और अब तक 4 हजार 996 नागरिकों ने भी उत्साह पूर्वक टीकाकरण केन्द्र में पहुंचकर बूस्टर डोज (प्रिकाॅशन डोज) का टीका लगवाकर टीकाकरण अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु समय-समय पर शासन द्वारा कोविड 19 (कोरोना वायरस) हेतु जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के साथ-साथ नाक, मुंह ढंककर रखने, फेस मास्क को सही ढंग से लगाने, साबुन पानी से हाथ धोते रहने, भीड़ वाली जगह से बचने और फिजिकल डिस्टेंसिंग रखकर ही किसी से मेल-मुलाकात करने की समझाईश दी है। ताकि कोरोना वायरस(कोविड-19) एवं नए वेरियंट ओमिक्राॅन संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।