ApnaCg @अशासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलो के 15 से 18 वर्ष के 8 हजार 783 छात्र-छात्राओं का हुआ वैक्सीनेशन
छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ लगवाया कोविड-19 का टीका
मुंगेली – कलेक्टर अजीत वसंत के मार्ग निर्देशन में कोरोना वायरस की संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान का लगातार संचालन किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान चिन्हाकित स्वास्थ्य केंद्रों में पात्रता रखने वाले नागरिकों में टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में विगत दिनों शासकीय शालाओं के 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया। इसी तरह कल 04 जनवरी को अशासकीय शालाओं के छात्र-छात्राओं के लिए टीकाकरण अभियान का संचालन किया गया। जहाॅ अशासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्कूलो के 15 से 18 वर्ष के 08 हजार 783 छात्र-छात्राओं ने स्थापित टीकाकरण केंद्र में पहुॅचकर स्वयं की, परिवार की और समाज की सुरक्षा के लिए टीका लगवाया। टीकाकरण अभियान में छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया और कई छात्र-छात्राओं ने स्थापित सेल्फी जोन में अपना सेल्फी लेकर लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित किया। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विकास खण्ड मुंगेली के अशासकीय शालाओं के 02 हजार 486, विकास खण्ड लोरमी के 04 हजार 948 और विकास खण्ड पथरिया के अशासकीय शालाओं के 1 हजार 299 छात्र-छात्राओं ने टीका लगवाकर टीकाकरण के प्रति भरोसा जताया।